छात्रों को गलत अंग्रेजी पढ़ाने वाला शिक्षक सस्पेंड, कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ का एक्शन
Teacher suspended for teaching wrong English to students, DEO took action on the instructions of Collector
Teacher suspended for teaching wrong English : बलरामपुर, छत्तीसगढ़। छात्रों को गलत अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को गलत अंग्रेजी पढ़ा रहा था।
पढ़ें- महंगाई का एक और झटका, घरेलू गैस सिलेंडर हुआ महंगा, ऐसे चेक करें अपने शहर में कितने दाम बढ़े
बच्चों को पढ़ाते शिक्षक का एक वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
पढ़ें- आरोपी को पकड़ने जा रही पुलिस टीम की गाड़ी को वाहन ने मारी टक्कर, SI, हवलदार और आरक्षक की मौत
वहीं मामले की जांच के भी निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं की शिक्षकों को जो आता है वही पढ़ाएं, गलत शिक्षा न दें।
आपको बता दें निलंबित शिक्षक बचवारी पारा के स्कूल में पोस्टेड था।

Facebook



