Today Live News and Updates 25 July 2024
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा के रोड शो के दौरान बीजेपी समर्थकों की कोलकाता पुलिस से झड़प.
#WATCH | West Bengal: BJP supporters clash with Kolkata Police during the roadshow of Tripura CM Manik Saha in Kolkata. pic.twitter.com/ygAWV7eK7I
— ANI (@ANI) May 23, 2024
जबलपुर- नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोपी को अनोखी शर्तों पर ज़मानत
2 माह तक हर शनिवार, रविवार भोपाल जिला अस्पताल में मरीजों की निशुल्क सेवा करने की शर्त पर ज़मानत
HC ने आरोपी छात्र को दी 2 माह की टैम्परेरी बेल
2 माह में आचरण में आया सुधार तो नियमित जमानत देने का लिखा आदेश
भोपाल निवासी नाबालिग छात्रा ने दर्ज करवाई थी पॉक्सो एक्ट में FIR
भोपाल जिला अदालत से ज़मानत खारिज होने के बाद आरोपी छात्र ने HC में दायर की थी याचिका
ठाणे, महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डोंबिवली बॉयलर विस्फोट स्थल पर पहुंचे।
इस घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है और कई अन्य लोग घायल हैं।
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डोंबिवली बॉयलर विस्फोट स्थल पर पहुंचे।
इस घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है और कई अन्य लोग घायल हैं। pic.twitter.com/o3UumnG71y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
सिरसा, हरियाणा: सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने कहा, "प्रियंका गांधी ने आज यहां रोड शो किया, लोगों में बहुत उत्साह नजर आया। हमें पूरा विश्वास है कि सिरसा के लोग हमारा साथ देंगे और यह चुनाव हम जीतेंगे।"
पटना: छपरा फायरिंग मामले पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...यह घटना निंदनीय है, लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव और चुनाव की प्रतिस्पर्धा को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए। ऐसे में ऐसी खूनी झड़प की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। जो ऐसा करने की कोशिश करते हैं उन्हें चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...आज बेरोजगारी चरम पर है, लोग बेरोजगारी से आजादी पाना चाहते हैं, इसलिए हमने ये नारा दिया है। मैं कहता हूं कि तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा..."
अभिनेता शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है: अहमदाबाद ग्रामीण SP शाहरुख खान को कल हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण गुजरात के अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बागडोगरा, दार्जिलिंग: केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, "बंगाल में क्या हो रहा है यह पूरा देश देख रहा है। एक तरफ संदेशखाली में माताओं को रात के 12 बजे TMC कार्यालय में बुलाया जाता है और उसी प्रदेश में नंदीग्राम में एक महिला के साथ अत्याचार हुआ और उनकी हत्या की गई। एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए यह सब हो रहा है इससे ज्यादा दुख की बात और क्या हो सकती है। कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने साधु-संतों पर आरोप लगाया... यह बंगाल की गरिमा के लिए बहुत ज्यादा दुखदायक है..."
मंडी, हिमाचल प्रदेश: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "यह बहुत दुखद है। जिन लोगों का कोई चरित्र नहीं है, जिन्होंने न जाने कितने घोटाले किए पर सत्ता नहीं छोड़ी, उन्हें(अरविंद केजरीवाल) नैतिक आधार पर सत्ता छोड़ देनी चाहिए थी, जो लोग जेल जाते हैं निश्चित ही उनपर सवाल उठते हैं..."
आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कहा, "पूरा आजमगढ़ 'भगवामय' हो गया है, पूरे आजमगढ़ में कमल खिल रहा है... अब आजमगढ़ विकास का गढ़ है। पूरा पूर्वांचल PM मोदी के समर्थन में है। NDA जरूर 400 पार सीटें जीतेगी, इसमें कोई शक नहीं है।"
कटक, ओडिशा: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "...आज मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनेगी... हमें देश में 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और ओडिशा में हमें 75 से ज्यादा सीटें मिलेंगी..."
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "मैं सभी को कहूंगी कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर आगे बढ़ रही है, मैं सभी लोगों से कहना चाहती हूं कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को यहां भारी बहुमत से जीताकर दिल्ली भेजें... नेताजी(मुलायम सिंह यादव) हमेशा कहते थे कि इस सीट के लोगों से उनका आत्मिक लगाव है, इसलिए मैं भी आज इस लगाव के चलते दिनेश लाल यादव के समर्थन में यहां आई हूं..."
दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "PM मोदी की नीतियों के कारण जनता का अपार समर्थन हमें मिल रहा है। दिल्ली की सातों सीटों पर कमल खिल रहा है, PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे..."
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...दिल्ली की सातों सीटें भाजपा जीतेगी... सबने एक कार्यकर्ता के रूप में मेहनत की है और सातों सीटों पर हम जीतेंगे... हम 400 पार भी करेंगे और यहां की सभी सीटों पर जीतेंगे..."
ठाणे, महाराष्ट्र: मुख्य अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने कहा, "करीब 1:20 बजे एक ब्लास्ट हुआ... अब तक हमें 4 शव मिले हैं, जिसमें 2 महिला और 2 पुरुष हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, आग नियंत्रण में हैं..."
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: IMD के वैज्ञानिक दानिश एम. ने कहा, "पिछले हफ्ते की तुलना में प्रदेश में 2-3 दिनों से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन उमस थोड़ी बढ़ गई है... पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिन तापमान में थोड़ी राहत की उम्मीद है, इसके बाद प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट आदि जगहों पर गर्मी और बढ़ने की संभावना है..."
पटियाला, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगे की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही है लेकिन सच्चाई यही है कि पंजा और झाड़ू पार्टियां दो हैं लेकिन दूकान एक ही है। यहां के लोग कुछ भी बयान दें लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे को कंधे पर उठाकर नाच रहे हैं..."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'स्वतंत्र और निष्पक्ष पुलिस जांच' वाले बयान पर AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "उन्होंने अदालत के बाहर ट्रायल कर दिया और मुझे दोषी मान लिया। पूरी पार्टी मुझे दोषी करार करने में लगी है, वे कैसे कह सकते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो?...हर दिन कुछ छेड़छाड़ किए गए वीडियो, कुछ छेड़छाड़ किए गए सीसीटीवी फुटेज डालते, कभी कहते हैं कि मैं भाजपा की एजेंट हूं, कभी चरित्र हनन करते हैं, कभी धमकाते हैं...ऐसे में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कैसे होगी?...''
नारायणपुर अपडेट-
अबुझमाड़ रेकावया के जंगलों में मुठभेड़
मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सली
भारी मात्रा में नक्सल समाग्री भी बरामद
मौके से कई नक्सलियों की गिरफ्तारी
मुठभेड़ खत्म होने के बाद लौट रहे सुरक्षा बल के जवान
बीजपुर,दंतेवाड़ा,नारायणपुर जिले से चलाया गया था ऑपरेशन
1 हजार से अधिक जवान घुसे थे नक्सलियों के इलाके में
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "...चीर हरण मेरा उस घर में हुआ लेकिन चरित्र हरण मेरा रोज़ चलाया जा रहा है..." उन्होंने कहा, "मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं, मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा महसूस करे। मेरा सब कुछ खत्म हो गया।"
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार, सबसे करीब आदमी इस वक्त बिभव कुमार हैं...अगर आप उनका घर देखें तो उन्हें इतना आलीशान घर दिया गया है, यहां तक कि दिल्ली में किसी मंत्री को भी ऐसा घर नहीं दिया गया है...इस समय वे पार्टी में एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और पूरी पार्टी उनसे डरती है..."
छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामला
Eow को 27 मई तक मिली सौम्या चौरसिया और रानू साहू की रिमांड
Eow ने विशेष कोर्ट से मांगी थी दोनों आरोपियों की 15 दिन की रिमांड
कोर्ट ने eow को दी रानू साहू और सौम्य चौरसिया की 4 दिन की रिमांड
13 मई को अपॉइंटमेंट न लेने के AAP के आरोपों पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, ''मैं जब भी उनके (अरविंद केजरीवाल) घर गई हूं, मैंने कभी अपॉइंटमेंट नहीं लिया...ये कह रहे हैं कि मेरे पास कोई अपॉइंटमेंट नहीं थी तो मैं हमेशा ऐसे ही गई हूं...मुझे उसी वक्त बोल देते कि बाहर चले जाओ, मैं बाहर चली जाती...अगर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आया तो आप उसे पीट देंगे...''13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई घटना पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "...मुझे बताया गया कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं और वे मुझसे मिलने आने वाले हैं। मैं बहुत जोर जोर से चीख चीखकर मदद मांग रही थी लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।"
#WATCH 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई घटना पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "...मुझे बताया गया कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं और वे मुझसे मिलने आने वाले हैं। मैं बहुत जोर जोर से चीख चीखकर मदद मांग रही थी लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।" pic.twitter.com/8jWda6thMB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
ममता बनर्जी पर सीएम डॉ मोहन यादव का आक्रमक हमला
बिहार के गया में प्रचार के दौरान डॉ यादव के तीखे तेवर
बनर्जी ने राजनैतिक तुष्टीकरण की राजनीति की है - यादव
'बनर्जी ने 5 लाख लोगों का आरक्षण एससी-एसटी से लेकर मुस्लिमों को दिया '
ये गलती कांग्रेस ने आंध्र और कर्नाटक में की थी - यादव
ये संविधान की मूल भावना के खिलाफ है - यादव
'केवल राजनैतिक स्वार्थ,तुष्टीकरण के कारण कांग्रेस,बनर्जी,सपा ये कर रही हैं '
'कोर्ट के आदेश के बाद सब साफ है, इनको माफी मांगना चाहिए'
'इतनी बेशर्मी से बनर्जी ये कह रही है मैं कोर्ट के फैसले को नहीं मानती'
'ये वो मानसिकता है जिसकी वजह से देश का बंटवारा हुआ'
'ये वापस देश मे बंटवारे के बीज बो रही है,ये गंदा खेल खेल रहे हैं '
राहुल गांधी पर भी बरसे सीएम मोहन यादव
'अतीत में उनकी पीढ़ियों ने भी sc,st,obcके साथ अन्याय किया'
'बाबा अंबेडकर को इन्होंने भारत रत्न तक नहीं दिया'
'ये देश मे जहर घोलने का काम कर रहे है'
ज़मगढ़, उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, "जब वे(INDIA गठबंधन) हारने लगते हैं तो झूठ बोलते हैं, कभी EVM खराब हो जाता है तो कभी हमारे कार्यकर्ता खराब हो जाते हैं। ये लोग कभी अपनी हार स्वीकार नहीं करते और इसी वजह से पूरे देश से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी।"
लखनऊ- राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का बयान
HC के 2010 के बाद के OBC प्रमाण पत्र रद्द करने पर कहा
"हाई कोर्ट ने जो किया है संविधान के आधार पर किया है
संविधान के आधार पर चलेगा तुष्टीकरण के आधार पर नहीं चलेगा
ममता बनर्जी अहंकार बोल रहा है: CM भजनलाल शर्मा
देश कभी धर्म के आधार पर आरक्षण स्वीकार नहीं करेगा
राहुल गांधी में मीडिया को ब्लैकमेलर बताया,
मामले में मंत्री ओपी चौधरी का पलटवार
राहुल गांधी पहले अपने गिरेबान में झांके
उन्हें भारत के लोकतंत्र पर भरोसा नहीं
मीडिया, चुनाव आयोग और न्यायपालिका पर भरोसा नहीं
सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस डूबती नैया क्यों बनी
कांग्रेस का परिवारवाद ही इस त्रासदी की वजह
सबसे पहले कांग्रेस को परिवारवाद से मुक्त कराए राहुल
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद कहते हैं, "मुझे उम्मीद है कि जिस तरह उत्तरी कश्मीर के जिलों ने अपनी ताकत दिखाई और वोट डालने गए, उसी तरह दक्षिण कश्मीर के लोग भी अपना वोट डालेंगे..."
'अज़ान' पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर वह कहते हैं, "...यहां एक शासक आया जिसने कश्मीर में 21 साल के लिए अज़ान बंद कर दी। लेकिन ऐसे शासक लंबे समय तक नहीं रहते। जिनकी स्थिति खतरे में होती है वे सत्ता संभालते हैं।" धर्म का समर्थन..."
#WATCH | Anantnag, J&K: Chairman of Democratic Progressive Azad Party, Ghulam Nabi Azad says, "I hope the way districts of North Kashmir showed their strength and went to cast their vote, in the same way South Kashmir people will cast their votes..."
On UP CM Yogi Adityanath's… pic.twitter.com/mecL3hvQSE
— ANI (@ANI) May 23, 2024
ऋषिकेश-
अस्पताल के अंदर पुलिस की गाड़ी का वीडियो वायरल
AIIMS के जनरल वार्ड के अंदर पहुंची पुलिस की गाड़ी
महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार
छेड़छाड़ का आरोपी सतीश कुमार गिरफ्तार
आरोपी ने 19 मई को अस्पताल परिसर में की थी छेड़छाड़
लीलाबाद, उत्तर प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "... 5 चरणों के चुनाव में पीएम मोदी 310 पार कर के 400 की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इनको(कांग्रेस) 40 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली है। अखिलेश बाबू आपका तो 4 का भी आकड़ा पार नहीं हो रहा है। पीएम मोदी निश्चित रूप से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।"
#WATCH खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "... 5 चरणों के चुनाव में पीएम मोदी 310 पार कर के 400 की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इनको(कांग्रेस) 40 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली है। अखिलेश बाबू आपका… pic.twitter.com/FEn8NIopXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया... चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है?... उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए... हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या?... जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या?... इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है..."
#WATCH महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया...… pic.twitter.com/dCCwduI4hm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
बलरामपुर-
कृषि विभाग तत्कालीन अधिकारियों और पूर्व TI पर मामला दर्ज
तालाब निर्माण कार्य में 10 लाख 77 हजार के गबन का है मामला
वर्ष 2007-08 में तालाब निर्माण कार्य में हुआ है गबन
JMFC कोर्ट के आदेश के बाद शंकरगढ़ थाने में दर्ज हुआ FIR
बिना काम कराए शासकीय राशि गबन का कृषि अधिकारियों पर है आरोप
दिल्ली:
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानेंगी ममता बनर्जी
MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस और TMC पर साधा निशाना
कांग्रेस और टीएमसी तुष्टिकरण के बिना एक दिन भी नहीं चल सकती
HC ने वोट बैंक की राजनीति को लेकर प. बंगाल सरकार को थप्पड़ मारा है
क्या यह संविधान का अपमान नहीं है? क्या वह संविधान से ऊपर हैं?
धर्म के आधार पर आरक्षण देने वाली CM को मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं
नक्सली से सलाह मांगने पर कांग्रेस का हमला, नक्सलियों के आगे घुटने टेकी सरकार
मामले में मंत्री ओपी चौधरी ने किया पलटवार
नक्सलवाद को बीजेपी की नीति स्पष्ट
सरकार माओवाद को खत्म करने को लेकर समर्पित
पांच महीनों में आक्रामक रूप से काम हुआ
मुख्य धारा से जुड़ने माओवादी कुछ सोच रखते हों,
उसे विचार में कोई बुराई नही, स्वागत है
गृह मंत्री की पहल इसी सोच का नतीजा
जबलपुर- आंखों में मिर्ची डालकर बेरहमी से पिटाई..
आपसी विवाद में एक शख्श ने की दूसरे की पिटाई..
तिलक भूमि तलैया स्थित शिव मन्दिर परिसर की घटना..
स्थानीय लोगों ने पिट रहे युवक को आरोपी से बचाया..
घटना का वीडियो आया सामने..
पेशे से मजदूर बताए जा रहे दोनों शख्श..
शराब पीने को लेकर बताया जा रहा विवाद।
धमतरी-
सिविल सर्जन, 9 डॉक्टर, 8 कर्मचारी को नोटिस
जिला अस्पताल में अव्यवस्था के चलते नोटिस
कलेक्टर ने किया था जिला अस्पताल में औचक निरक्षण
कलेक्टर ने एक दिन का वेतन काटने दिया निर्देश
ड्यूटी के समय डॉक्टर, कर्मचारी थे नदारद
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यह विपक्ष 'घमंडिया' गठबंधन बनाकर आगे बढ़ गया है। आज मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं... अगर आपको बहुमत मिलेगा तो कौन होगा" आपके प्रधानमंत्री?...क्या शरद पवार, लालू यादव या उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री बन सकते हैं?..क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं?...''
#WATCH | Siddharth Nagar, Uttar Pradesh: Union HM Amit Shah while addressing a public rally says, "This opposition has moved ahead by forming a 'ghamandiya' alliance. Today I want to ask Rahul Gandhi... if you get the majority then who will be your Prime Minister?... Can Sharad… pic.twitter.com/eQxCRZ45bF
— ANI (@ANI) May 23, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, "कोर्ट ने बहुत स्पष्ट कहा है कि ये बेल सिर्फ चुनाव के लिए है... वे(अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचारी हैं और अरविंद केजरीवाल को सख्त से सख्त सजा होगी, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है... उनके(अरविंद केजरीवाल) चुनाव अभियान से इतना फर्क पड़ेगा कि हमारी जीत का अंतर जरूर बढ़ जाएगा। जितना अधिक वे जमीन पर जाएंगे, उनके भ्रष्टाचार के किस्से उतने ही उजागर होंगे।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, "कोर्ट ने बहुत स्पष्ट कहा है कि ये बेल सिर्फ चुनाव के लिए है... वे(अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचारी हैं और अरविंद केजरीवाल को सख्त से सख्त सजा होगी, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है... उनके(अरविंद… pic.twitter.com/di54i1e67h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
प्रयागराज:
ममता बनर्जी का बयान हम हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे
मामले पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
कलकत्ता HC के फैसले का स्वागत करता हूं
अगर कोई सीएम HC के फैसले को नहीं मानता है
ममता बनर्जी को CM पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है
यह भ्रष्ट और घुसपैठियों की समर्थक सरकार है
मामले पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव चुप हैं
कांग्रेस, सपा, बसपा और TMC पिछड़ा, दलित विरोधी
ममता बनर्जी ने 2010 के बाद रोहिंग्या घुसपैठियों को OBC प्रमाण पत्र बांटे
खोरधा, ओडिशा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब डबल इंजन की सरकार होती है तो गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कितना लाभ मिलता है, आज इसका लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ले रहे हैं... पिछले 4 वर्षों से पीएम मोदी मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं और अगले 5 वर्षों तक करवाएंगे लेकिन ओडिशा में, यहां की सरकार नौकरशाहों से ऐसे घिरी हुई है कि वे मुफ्त राशन की सुविधा को भी अपने नाम से भुनाने का काम करती है... नवीन पटनायक की सरकार यहां पर 'आयुष्मान' योजना लागू नहीं होने देना चाहती है... हर घर में शौचालय का निर्माण, उज्जवला का कनेक्शन... पीएम मोदी ने 'सबका साथ और सबका विकास' के भाव के साथ इन योजनाओं को लागू करने का काम किया है।"
#WATCH खोरधा, ओडिशा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब डबल इंजन की सरकार होती है तो गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कितना लाभ मिलता है, आज इसका लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ले रहे हैं... पिछले 4 वर्षों से पीएम मोदी मुफ्त राशन की… pic.twitter.com/dGGKf3hNzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
INDIA Live News & Updates 23rd May 2024: पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…आज बेरोजगारी चरम पर है, लोग बेरोजगारी से आजादी पाना चाहते हैं, इसलिए हमने ये नारा दिया है। मैं कहता हूं कि तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा…”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…आज बेरोजगारी चरम पर है, लोग बेरोजगारी से आजादी पाना चाहते हैं, इसलिए हमने ये नारा दिया है। मैं कहता हूं कि तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा…” pic.twitter.com/oU8kcOpWUa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
INDIA Live News & Updates 23rd May 2024: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “…चीर हरण मेरा उस घर में हुआ लेकिन चरित्र हरण मेरा रोज़ चलाया जा रहा है…” उन्होंने कहा, “मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं, मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा महसूस करे। मेरा सब कुछ खत्म हो गया।” 13 मई की घटना पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने बताया, ”मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थी। स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा और मुझे बताया गया कि केजरीवाल घर पर हैं और वे मुझ से मिलने आ रहे हैं। इसी बीच उनके पीएस बिभव कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे… उन्होंने कहा “तेरी औकात क्या है” और भी बहुत कुछ कहा। उन्होंने मुझे 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे… मैंने पुलिस को फोन किया जब उसे पता चला कि मैंने फोन कर दिया है। वह बाहर गया और सिक्योरिटी को बुला कर लाया… उन्होंने 50 सेकंड की वीडियो क्लिप एडिट करके टीवी चैनल्स को दी…सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई।”
#WATCH आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “…चीर हरण मेरा उस घर में हुआ लेकिन चरित्र हरण मेरा रोज़ चलाया जा रहा है…”
उन्होंने कहा, “मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं, मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा… pic.twitter.com/pfS9TpwH95
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया… चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है?… उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए… हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या?… जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या?… इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है…”
#WATCH महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया…… pic.twitter.com/dCCwduI4hm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
INDIA Live News & Updates 23rd May 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाना है। वहीं 23 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग सीटों पर मतदान किया जाएगा। 25 मई को बिहार, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग की जाएगी। बता दें कि इस दौरान सबसे अधिक उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में हैं वो हरियाणा के हैं। दरअसल हरियाणा की 10 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा के रोड शो के दौरान बीजेपी समर्थकों की कोलकाता पुलिस से झड़प.
#WATCH | West Bengal: BJP supporters clash with Kolkata Police during the roadshow of Tripura CM Manik Saha in Kolkata. pic.twitter.com/ygAWV7eK7I
— ANI (@ANI) May 23, 2024
जबलपुर- नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोपी को अनोखी शर्तों पर ज़मानत
2 माह तक हर शनिवार, रविवार भोपाल जिला अस्पताल में मरीजों की निशुल्क सेवा करने की शर्त पर ज़मानत
HC ने आरोपी छात्र को दी 2 माह की टैम्परेरी बेल
2 माह में आचरण में आया सुधार तो नियमित जमानत देने का लिखा आदेश
भोपाल निवासी नाबालिग छात्रा ने दर्ज करवाई थी पॉक्सो एक्ट में FIR
भोपाल जिला अदालत से ज़मानत खारिज होने के बाद आरोपी छात्र ने HC में दायर की थी याचिका
ठाणे, महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डोंबिवली बॉयलर विस्फोट स्थल पर पहुंचे।
इस घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है और कई अन्य लोग घायल हैं।
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डोंबिवली बॉयलर विस्फोट स्थल पर पहुंचे।
इस घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है और कई अन्य लोग घायल हैं। pic.twitter.com/o3UumnG71y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
सिरसा, हरियाणा: सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने कहा, "प्रियंका गांधी ने आज यहां रोड शो किया, लोगों में बहुत उत्साह नजर आया। हमें पूरा विश्वास है कि सिरसा के लोग हमारा साथ देंगे और यह चुनाव हम जीतेंगे।"
पटना: छपरा फायरिंग मामले पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...यह घटना निंदनीय है, लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव और चुनाव की प्रतिस्पर्धा को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए। ऐसे में ऐसी खूनी झड़प की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। जो ऐसा करने की कोशिश करते हैं उन्हें चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...आज बेरोजगारी चरम पर है, लोग बेरोजगारी से आजादी पाना चाहते हैं, इसलिए हमने ये नारा दिया है। मैं कहता हूं कि तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा..."
अभिनेता शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है: अहमदाबाद ग्रामीण SP शाहरुख खान को कल हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण गुजरात के अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बागडोगरा, दार्जिलिंग: केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, "बंगाल में क्या हो रहा है यह पूरा देश देख रहा है। एक तरफ संदेशखाली में माताओं को रात के 12 बजे TMC कार्यालय में बुलाया जाता है और उसी प्रदेश में नंदीग्राम में एक महिला के साथ अत्याचार हुआ और उनकी हत्या की गई। एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए यह सब हो रहा है इससे ज्यादा दुख की बात और क्या हो सकती है। कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने साधु-संतों पर आरोप लगाया... यह बंगाल की गरिमा के लिए बहुत ज्यादा दुखदायक है..."
मंडी, हिमाचल प्रदेश: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "यह बहुत दुखद है। जिन लोगों का कोई चरित्र नहीं है, जिन्होंने न जाने कितने घोटाले किए पर सत्ता नहीं छोड़ी, उन्हें(अरविंद केजरीवाल) नैतिक आधार पर सत्ता छोड़ देनी चाहिए थी, जो लोग जेल जाते हैं निश्चित ही उनपर सवाल उठते हैं..."
आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कहा, "पूरा आजमगढ़ 'भगवामय' हो गया है, पूरे आजमगढ़ में कमल खिल रहा है... अब आजमगढ़ विकास का गढ़ है। पूरा पूर्वांचल PM मोदी के समर्थन में है। NDA जरूर 400 पार सीटें जीतेगी, इसमें कोई शक नहीं है।"
कटक, ओडिशा: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "...आज मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनेगी... हमें देश में 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और ओडिशा में हमें 75 से ज्यादा सीटें मिलेंगी..."
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "मैं सभी को कहूंगी कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर आगे बढ़ रही है, मैं सभी लोगों से कहना चाहती हूं कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को यहां भारी बहुमत से जीताकर दिल्ली भेजें... नेताजी(मुलायम सिंह यादव) हमेशा कहते थे कि इस सीट के लोगों से उनका आत्मिक लगाव है, इसलिए मैं भी आज इस लगाव के चलते दिनेश लाल यादव के समर्थन में यहां आई हूं..."
दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "PM मोदी की नीतियों के कारण जनता का अपार समर्थन हमें मिल रहा है। दिल्ली की सातों सीटों पर कमल खिल रहा है, PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे..."
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...दिल्ली की सातों सीटें भाजपा जीतेगी... सबने एक कार्यकर्ता के रूप में मेहनत की है और सातों सीटों पर हम जीतेंगे... हम 400 पार भी करेंगे और यहां की सभी सीटों पर जीतेंगे..."
ठाणे, महाराष्ट्र: मुख्य अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने कहा, "करीब 1:20 बजे एक ब्लास्ट हुआ... अब तक हमें 4 शव मिले हैं, जिसमें 2 महिला और 2 पुरुष हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, आग नियंत्रण में हैं..."
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: IMD के वैज्ञानिक दानिश एम. ने कहा, "पिछले हफ्ते की तुलना में प्रदेश में 2-3 दिनों से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन उमस थोड़ी बढ़ गई है... पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिन तापमान में थोड़ी राहत की उम्मीद है, इसके बाद प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट आदि जगहों पर गर्मी और बढ़ने की संभावना है..."
पटियाला, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगे की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही है लेकिन सच्चाई यही है कि पंजा और झाड़ू पार्टियां दो हैं लेकिन दूकान एक ही है। यहां के लोग कुछ भी बयान दें लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे को कंधे पर उठाकर नाच रहे हैं..."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'स्वतंत्र और निष्पक्ष पुलिस जांच' वाले बयान पर AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "उन्होंने अदालत के बाहर ट्रायल कर दिया और मुझे दोषी मान लिया। पूरी पार्टी मुझे दोषी करार करने में लगी है, वे कैसे कह सकते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो?...हर दिन कुछ छेड़छाड़ किए गए वीडियो, कुछ छेड़छाड़ किए गए सीसीटीवी फुटेज डालते, कभी कहते हैं कि मैं भाजपा की एजेंट हूं, कभी चरित्र हनन करते हैं, कभी धमकाते हैं...ऐसे में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कैसे होगी?...''
नारायणपुर अपडेट-
अबुझमाड़ रेकावया के जंगलों में मुठभेड़
मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सली
भारी मात्रा में नक्सल समाग्री भी बरामद
मौके से कई नक्सलियों की गिरफ्तारी
मुठभेड़ खत्म होने के बाद लौट रहे सुरक्षा बल के जवान
बीजपुर,दंतेवाड़ा,नारायणपुर जिले से चलाया गया था ऑपरेशन
1 हजार से अधिक जवान घुसे थे नक्सलियों के इलाके में
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "...चीर हरण मेरा उस घर में हुआ लेकिन चरित्र हरण मेरा रोज़ चलाया जा रहा है..." उन्होंने कहा, "मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं, मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा महसूस करे। मेरा सब कुछ खत्म हो गया।"
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार, सबसे करीब आदमी इस वक्त बिभव कुमार हैं...अगर आप उनका घर देखें तो उन्हें इतना आलीशान घर दिया गया है, यहां तक कि दिल्ली में किसी मंत्री को भी ऐसा घर नहीं दिया गया है...इस समय वे पार्टी में एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और पूरी पार्टी उनसे डरती है..."
छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामला
Eow को 27 मई तक मिली सौम्या चौरसिया और रानू साहू की रिमांड
Eow ने विशेष कोर्ट से मांगी थी दोनों आरोपियों की 15 दिन की रिमांड
कोर्ट ने eow को दी रानू साहू और सौम्य चौरसिया की 4 दिन की रिमांड
13 मई को अपॉइंटमेंट न लेने के AAP के आरोपों पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, ''मैं जब भी उनके (अरविंद केजरीवाल) घर गई हूं, मैंने कभी अपॉइंटमेंट नहीं लिया...ये कह रहे हैं कि मेरे पास कोई अपॉइंटमेंट नहीं थी तो मैं हमेशा ऐसे ही गई हूं...मुझे उसी वक्त बोल देते कि बाहर चले जाओ, मैं बाहर चली जाती...अगर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आया तो आप उसे पीट देंगे...''13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई घटना पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "...मुझे बताया गया कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं और वे मुझसे मिलने आने वाले हैं। मैं बहुत जोर जोर से चीख चीखकर मदद मांग रही थी लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।"
#WATCH 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई घटना पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "...मुझे बताया गया कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं और वे मुझसे मिलने आने वाले हैं। मैं बहुत जोर जोर से चीख चीखकर मदद मांग रही थी लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।" pic.twitter.com/8jWda6thMB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
ममता बनर्जी पर सीएम डॉ मोहन यादव का आक्रमक हमला
बिहार के गया में प्रचार के दौरान डॉ यादव के तीखे तेवर
बनर्जी ने राजनैतिक तुष्टीकरण की राजनीति की है - यादव
'बनर्जी ने 5 लाख लोगों का आरक्षण एससी-एसटी से लेकर मुस्लिमों को दिया '
ये गलती कांग्रेस ने आंध्र और कर्नाटक में की थी - यादव
ये संविधान की मूल भावना के खिलाफ है - यादव
'केवल राजनैतिक स्वार्थ,तुष्टीकरण के कारण कांग्रेस,बनर्जी,सपा ये कर रही हैं '
'कोर्ट के आदेश के बाद सब साफ है, इनको माफी मांगना चाहिए'
'इतनी बेशर्मी से बनर्जी ये कह रही है मैं कोर्ट के फैसले को नहीं मानती'
'ये वो मानसिकता है जिसकी वजह से देश का बंटवारा हुआ'
'ये वापस देश मे बंटवारे के बीज बो रही है,ये गंदा खेल खेल रहे हैं '
राहुल गांधी पर भी बरसे सीएम मोहन यादव
'अतीत में उनकी पीढ़ियों ने भी sc,st,obcके साथ अन्याय किया'
'बाबा अंबेडकर को इन्होंने भारत रत्न तक नहीं दिया'
'ये देश मे जहर घोलने का काम कर रहे है'
ज़मगढ़, उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, "जब वे(INDIA गठबंधन) हारने लगते हैं तो झूठ बोलते हैं, कभी EVM खराब हो जाता है तो कभी हमारे कार्यकर्ता खराब हो जाते हैं। ये लोग कभी अपनी हार स्वीकार नहीं करते और इसी वजह से पूरे देश से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी।"
लखनऊ- राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का बयान
HC के 2010 के बाद के OBC प्रमाण पत्र रद्द करने पर कहा
"हाई कोर्ट ने जो किया है संविधान के आधार पर किया है
संविधान के आधार पर चलेगा तुष्टीकरण के आधार पर नहीं चलेगा
ममता बनर्जी अहंकार बोल रहा है: CM भजनलाल शर्मा
देश कभी धर्म के आधार पर आरक्षण स्वीकार नहीं करेगा
राहुल गांधी में मीडिया को ब्लैकमेलर बताया,
मामले में मंत्री ओपी चौधरी का पलटवार
राहुल गांधी पहले अपने गिरेबान में झांके
उन्हें भारत के लोकतंत्र पर भरोसा नहीं
मीडिया, चुनाव आयोग और न्यायपालिका पर भरोसा नहीं
सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस डूबती नैया क्यों बनी
कांग्रेस का परिवारवाद ही इस त्रासदी की वजह
सबसे पहले कांग्रेस को परिवारवाद से मुक्त कराए राहुल
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद कहते हैं, "मुझे उम्मीद है कि जिस तरह उत्तरी कश्मीर के जिलों ने अपनी ताकत दिखाई और वोट डालने गए, उसी तरह दक्षिण कश्मीर के लोग भी अपना वोट डालेंगे..."
'अज़ान' पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर वह कहते हैं, "...यहां एक शासक आया जिसने कश्मीर में 21 साल के लिए अज़ान बंद कर दी। लेकिन ऐसे शासक लंबे समय तक नहीं रहते। जिनकी स्थिति खतरे में होती है वे सत्ता संभालते हैं।" धर्म का समर्थन..."
#WATCH | Anantnag, J&K: Chairman of Democratic Progressive Azad Party, Ghulam Nabi Azad says, "I hope the way districts of North Kashmir showed their strength and went to cast their vote, in the same way South Kashmir people will cast their votes..."
On UP CM Yogi Adityanath's… pic.twitter.com/mecL3hvQSE
— ANI (@ANI) May 23, 2024
ऋषिकेश-
अस्पताल के अंदर पुलिस की गाड़ी का वीडियो वायरल
AIIMS के जनरल वार्ड के अंदर पहुंची पुलिस की गाड़ी
महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार
छेड़छाड़ का आरोपी सतीश कुमार गिरफ्तार
आरोपी ने 19 मई को अस्पताल परिसर में की थी छेड़छाड़
लीलाबाद, उत्तर प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "... 5 चरणों के चुनाव में पीएम मोदी 310 पार कर के 400 की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इनको(कांग्रेस) 40 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली है। अखिलेश बाबू आपका तो 4 का भी आकड़ा पार नहीं हो रहा है। पीएम मोदी निश्चित रूप से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।"
#WATCH खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "... 5 चरणों के चुनाव में पीएम मोदी 310 पार कर के 400 की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इनको(कांग्रेस) 40 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली है। अखिलेश बाबू आपका… pic.twitter.com/FEn8NIopXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया... चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है?... उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए... हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या?... जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या?... इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है..."
#WATCH महेंद्रगढ़, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया...… pic.twitter.com/dCCwduI4hm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
बलरामपुर-
कृषि विभाग तत्कालीन अधिकारियों और पूर्व TI पर मामला दर्ज
तालाब निर्माण कार्य में 10 लाख 77 हजार के गबन का है मामला
वर्ष 2007-08 में तालाब निर्माण कार्य में हुआ है गबन
JMFC कोर्ट के आदेश के बाद शंकरगढ़ थाने में दर्ज हुआ FIR
बिना काम कराए शासकीय राशि गबन का कृषि अधिकारियों पर है आरोप
दिल्ली:
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानेंगी ममता बनर्जी
MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस और TMC पर साधा निशाना
कांग्रेस और टीएमसी तुष्टिकरण के बिना एक दिन भी नहीं चल सकती
HC ने वोट बैंक की राजनीति को लेकर प. बंगाल सरकार को थप्पड़ मारा है
क्या यह संविधान का अपमान नहीं है? क्या वह संविधान से ऊपर हैं?
धर्म के आधार पर आरक्षण देने वाली CM को मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं
नक्सली से सलाह मांगने पर कांग्रेस का हमला, नक्सलियों के आगे घुटने टेकी सरकार
मामले में मंत्री ओपी चौधरी ने किया पलटवार
नक्सलवाद को बीजेपी की नीति स्पष्ट
सरकार माओवाद को खत्म करने को लेकर समर्पित
पांच महीनों में आक्रामक रूप से काम हुआ
मुख्य धारा से जुड़ने माओवादी कुछ सोच रखते हों,
उसे विचार में कोई बुराई नही, स्वागत है
गृह मंत्री की पहल इसी सोच का नतीजा
जबलपुर- आंखों में मिर्ची डालकर बेरहमी से पिटाई..
आपसी विवाद में एक शख्श ने की दूसरे की पिटाई..
तिलक भूमि तलैया स्थित शिव मन्दिर परिसर की घटना..
स्थानीय लोगों ने पिट रहे युवक को आरोपी से बचाया..
घटना का वीडियो आया सामने..
पेशे से मजदूर बताए जा रहे दोनों शख्श..
शराब पीने को लेकर बताया जा रहा विवाद।
धमतरी-
सिविल सर्जन, 9 डॉक्टर, 8 कर्मचारी को नोटिस
जिला अस्पताल में अव्यवस्था के चलते नोटिस
कलेक्टर ने किया था जिला अस्पताल में औचक निरक्षण
कलेक्टर ने एक दिन का वेतन काटने दिया निर्देश
ड्यूटी के समय डॉक्टर, कर्मचारी थे नदारद
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यह विपक्ष 'घमंडिया' गठबंधन बनाकर आगे बढ़ गया है। आज मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं... अगर आपको बहुमत मिलेगा तो कौन होगा" आपके प्रधानमंत्री?...क्या शरद पवार, लालू यादव या उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री बन सकते हैं?..क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं?...''
#WATCH | Siddharth Nagar, Uttar Pradesh: Union HM Amit Shah while addressing a public rally says, "This opposition has moved ahead by forming a 'ghamandiya' alliance. Today I want to ask Rahul Gandhi... if you get the majority then who will be your Prime Minister?... Can Sharad… pic.twitter.com/eQxCRZ45bF
— ANI (@ANI) May 23, 2024
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, "कोर्ट ने बहुत स्पष्ट कहा है कि ये बेल सिर्फ चुनाव के लिए है... वे(अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचारी हैं और अरविंद केजरीवाल को सख्त से सख्त सजा होगी, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है... उनके(अरविंद केजरीवाल) चुनाव अभियान से इतना फर्क पड़ेगा कि हमारी जीत का अंतर जरूर बढ़ जाएगा। जितना अधिक वे जमीन पर जाएंगे, उनके भ्रष्टाचार के किस्से उतने ही उजागर होंगे।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, "कोर्ट ने बहुत स्पष्ट कहा है कि ये बेल सिर्फ चुनाव के लिए है... वे(अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचारी हैं और अरविंद केजरीवाल को सख्त से सख्त सजा होगी, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है... उनके(अरविंद… pic.twitter.com/di54i1e67h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
प्रयागराज:
ममता बनर्जी का बयान हम हाईकोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे
मामले पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
कलकत्ता HC के फैसले का स्वागत करता हूं
अगर कोई सीएम HC के फैसले को नहीं मानता है
ममता बनर्जी को CM पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है
यह भ्रष्ट और घुसपैठियों की समर्थक सरकार है
मामले पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव चुप हैं
कांग्रेस, सपा, बसपा और TMC पिछड़ा, दलित विरोधी
ममता बनर्जी ने 2010 के बाद रोहिंग्या घुसपैठियों को OBC प्रमाण पत्र बांटे
खोरधा, ओडिशा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब डबल इंजन की सरकार होती है तो गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कितना लाभ मिलता है, आज इसका लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ले रहे हैं... पिछले 4 वर्षों से पीएम मोदी मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं और अगले 5 वर्षों तक करवाएंगे लेकिन ओडिशा में, यहां की सरकार नौकरशाहों से ऐसे घिरी हुई है कि वे मुफ्त राशन की सुविधा को भी अपने नाम से भुनाने का काम करती है... नवीन पटनायक की सरकार यहां पर 'आयुष्मान' योजना लागू नहीं होने देना चाहती है... हर घर में शौचालय का निर्माण, उज्जवला का कनेक्शन... पीएम मोदी ने 'सबका साथ और सबका विकास' के भाव के साथ इन योजनाओं को लागू करने का काम किया है।"
#WATCH खोरधा, ओडिशा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब डबल इंजन की सरकार होती है तो गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कितना लाभ मिलता है, आज इसका लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ले रहे हैं... पिछले 4 वर्षों से पीएम मोदी मुफ्त राशन की… pic.twitter.com/dGGKf3hNzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024