ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा

ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा

  •  
  • Publish Date - July 5, 2019 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

सिंगरौली। जिले के एक गॉव में मगरमच्छ घुसने से गॉव के लोग दहशत में है, पूरा मामला चितरंगी का है जहॉ एक घर में मगरमच्छ घुस गया, वन विभाग की टीम पहुॅच कर रेस्क्यू कर के मगरमच्छ को पकड लिया है। लेकिन गांव के लोग अब भी दहशत में हैं कि कहीं और कोई मगरमच्छ न घूम रहा हो।

ये भी पढ़ें – ‘भुइंया के भगवान 2019’: अन्नदाताओं को सम्मानित करने IBC24 की पहल

चितरंगी के ग्राम सुकहर में चित्रभान सिंह के घर में मगरमच्छ घुस गया, जब घर के लोगां ने मगरमच्छ को देखा तो उनके होश उड गये, इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहॅुच कर मगरमच्छ को पकड़ लिया। इस प्रयास में उन्हे करीब 02 घंटे की कडी मशक्कत करना पड़ा। फिलहाल इस पूरी घटना से पूरे गॉव में दहशत का महौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें – फिजियोथेरेपिस्ट्स की भूख हड़ताल, रैली निकालकर नीलम पार्क में जुटेंगे, विधानसभा घेरने की चेतावनी 

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/vJPNEVL46BI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>