घर के बाहर खड़ी 4 साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, गर्दन पकड़कर घसीटने लगा.. पड़ोसी ने ऐसे बचाई जान

The dog attacked a 4-year-old girl standing outside the house

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 04:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रतलाम, मध्यप्रदेश। घर के बाहर खड़ी चार साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची घर के बाहर खड़ी थी, तभी कुत्ता आया और बच्ची की गर्दन पर झपट पड़ा।

पढ़ें- ‘तू यहीं है.. रिलीज’, सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज ने दी श्रद्धांजलि.. इमोशनल कर देगा ये सॉन्ग

इसे देख पड़ोसी बच्ची को बचाने के लिए दौड़ पड़ा, नहीं तो बच्ची की जान जा सकती थी।

पढ़ें- 1 रुपये का यह पुराना नोट बना सकता है लखपति, जानिए- क्या है तरीका? और कैसे मिलेगी रकम

ये घटना 21 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। शहर के अशोक नगर इलाके में स्थित ग्रीन सिटी में 4 साल की उमेरा खड़ी थी।

पढ़ें- 17 साल की लड़की लव अफेयर में हो गई प्रेग्नेंट, अब यू्ट्यूब देखकर बच्चे को दिया जन्म

इसी दौरान एक कुत्ता आया और उसकी गर्दन पकड़कर खींचने लगा। बच्ची गिर गई तो कुत्ता उसे नोंचने लगा। बच्ची के परिजनों ने घटना की शिकायत जिला प्रशासन से की है।