पूर्व सीएम ने कहा, धान तस्करी के नाम पर बेवजह किसानों को परेशान कर रही सरकार, अंतरराज्यीय बॉर्डर पर होनी चाहिए चौकसी

पूर्व सीएम ने कहा, धान तस्करी के नाम पर बेवजह किसानों को परेशान कर रही सरकार, अंतरराज्यीय बॉर्डर पर होनी चाहिए चौकसी

  •  
  • Publish Date - November 19, 2019 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बेवजह किसानों को परेशान कर रही है। रमन सिंह ने धान तस्करी की कार्रवाई पर बोलते हुए कहा कि यदि बॉर्डर क्रॉस कर दो सौ किलोमीटर राज्य के अंदर अवैध परिवहन हो रहा है, तो क्या चेक पोस्ट काम नहीं कर रहा है। अंतरराज्यीय बॉर्डर पर चौकसी होनी चाहिए और बॉर्डर को सील कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें —कट्टे की नोक पर नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ियों से लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 अभी भी फरार

पूर्व सीएम ने कहा कि धान के अवैध अंतरराज्यीय तस्करी पर प्रतिबंध लगाने को मैं उचित कदम मानता हूं। मैं इसका विरोध नहीं करता लेकिन आश्चर्य होता है कि इसकी आड़ में किसानों को परेशान किया जा रहा है, मुझे पता चला है कि बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से धान को पकड़ने का काम हो रहा है। इस समय किसानों के पास विकल्प नहीं है। वह अपना धान लेकर बाजार जा रहा है
1200-1300 रुपये में किसान धान बेच रहा है।

यह भी पढ़ें — सीएम बघेल ने पीएससी मसले पर दुष्प्रचार करने का लगाया आरोप, बोले- नह…

रमन सिंह ने कहा कि किसान मंडी भी जा रहा है यदि धान और पर्ची को लेकर तो उन्हें रोका जा रहा है। किसानों के खिलाफ केस बनाये जा रहे हैं। ये बंद होना चाहिए, बॉर्डर में जितना धान रोकना है रोकिए लेकिन किसानों को इतना बेईमान मत समझिए कि उनके धान को रोककर उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें — सीएम बघेल ने पीएम मोदी को फिर लिखा पत्र, मुलाकात के लिए मांगा वक्त

रमन​ सिंह ने कहा कि मंडी में धान बेचने को प्रतिबन्ध लगा देते हैं। तो सरकार कम से कम किसान को पचास फीसदी राशि उपलब्ध करा दे। सरकार ऐसी व्यवस्था कर दे कि किसानों से 50 फीसदी राशि देकर धान ले लिया जाए और जब समर्थन मूल्य में धान खरीदी का मौका आये तो बाकी रकम बाद में दे दिया जाए।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/8vfv2BYas1A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>