अनोखा फैशन शो एक शाम तृतीय लिंग कलाकारों के नाम

अनोखा फैशन शो एक शाम तृतीय लिंग कलाकारों के नाम

  •  
  • Publish Date - April 27, 2018 / 06:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

 रायपुर -समाज कल्याण विभाग द्वारा रायपुर में एक अनोखे  फैशन शो और डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया  जिसमें थर्ड जेंडर समुदाय लोगों ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्कृति विभाग के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित इस अनोखे फैशन शो को देखकर मौजूद दर्शकों ने उनकी इस कला को खूब सराहा और साथ ही एक से बढ़कर एक डांस ने खूब तालियां बटोरी.

आपको बता दें कि  इस फैशन शो में करीब 200 से ज्यादा थर्ड जेंडर समुदाय  के लोगों ने भाग लिया था  कार्यक्रम का उद्देश्य थर्ड जेंडर को समाज में समान अधिकार दिलाना था. साथ ही ये बताना था कि इस वर्ग के लोग भी किसी से कम नही है.

web team IBC24