किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, उप निरीक्षक निलंबित

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, उप निरीक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 05:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 26 जून (भाषा) फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया गया है।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि 10 जून को एक 12 साल की किशोरी लापता हो गयी थी, जिसे 13 जून को पुलिस ने बरामद कर लिया था। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान चार युवकों द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने की बात सामने आई। जिस पर प्रथमदृष्टया आरोपी पाए गए राहुल कश्यप, संदीप पटवा व शुभम गुप्ता को आज गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी बबलू सिंह तोमर की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

एसपी ने बताया कि राधा नगर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) अमित सिंह को जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच क्षेत्राधिकारी (सीओ) को सौंप दी गयी है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज