ठाणे में 4.5 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

ठाणे में 4.5 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

ठाणे, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला समेत तीन लोगों को 4.5 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपराध इकाई एक के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर काम करते हुए ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को राजमार्ग पर बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था और एक बार के निकट इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से कम से कम 90 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ, जो कि 4.5 लाख रुपये मूल्य का है। दो आरोपियों के ताल्लुक गुजरात के जूनागढ़ जबकि महिला पड़ोसी शहर मुंबई से है।

उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा स्नेहा उमा

उमा