करंट लगने से तीन लोगों की मौत

करंट लगने से तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 12:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बांदा (उप्र), 13 सितंबर (भाषा) जिले में करंट लगने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव में पंखे का बटन दबाते समय अरविंद (45) को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गयी है।

दूसरी घटना में अतर्रा क्षेत्र के खंभौरा गांव में पंखे से बिजली का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आकर कौशल (29) नामक युवक की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि तीसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव की है। यहां श्राद्ध समारोह में रोशनी की व्यवस्था के लिए बिजली का तार खींचते वक्त करंट लगने से अतुल सिंह (35) की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा