तीन साल बाद हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, कालेधन की सौदेबाजी का है आरोप

तीन साल बाद हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, कालेधन की सौदेबाजी का है आरोप

  •  
  • Publish Date - August 19, 2019 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

जबलपुर। कटनी के बहुचर्चित हवाला कांड के आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। आरोपी सतीश सरावगी ने जबलपुर जिला अदालत में सरेंडर किया है। आरोपी पर एक्सिस बैंक में खाता खुलवाकर 513 करोड़ के कालेधन की सौदेबाजी का आरोप है।

read more : प्रदेश की पंचायतों में कल से होगा ग्रामसभा का आयोजन, अधिकारियों को जारी हुए दिशा निर्देश

बता दें कि साल 2016 में कटनी के कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। प्रवर्तन निदेशालय इंदौर की शाखा भी आरोपी सतीश सरावगी के बेहिसाब दौलत की पड़तालकर रही है। हवाला काण्ड का आरोपी सतीश सरावगी प्रदेश के कई सफेदपोशों का करीबी माना जाता है। फिलहाल सरेंडर करने के बाद से जबलपुर की जिला अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/pXf0jy-P1X8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>