कार्बेट बाघ अभयारण्य में बाघ का कंकाल मिला

कार्बेट बाघ अभयारण्य में बाघ का कंकाल मिला

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बिजनौर, 21 मार्च (भाषा) कार्बेट बाघ अभयारण्य के ढेला जोन में एक बाघ का कंकाल मिला है।

कार्बेट बाघ अभयारण्य से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार शनिवार को वनकर्मियों को गश्त के दौरान ढेला पूर्वी जोन के कक्ष संख्या 10 में चार वर्षीय बाघ का कंकाल मिला। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मृत बाघ का पोस्टमार्टम कराया गया है।

रेंजर संदीप गिरि के अनुसार इस बाघ की मौत बाघों के वर्चस्व की लड़ाई में हुई है।

भाषा सं अमित

अमित