तिरुपति लोस उपचुनाव: वाईएसआर कांग्रेस ने बनायी बढ़त

तिरुपति लोस उपचुनाव: वाईएसआर कांग्रेस ने बनायी बढ़त

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 05:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

अमरावती, दो मई (भाषा) आंध्र प्रदेश में तिरुपति (एससी) लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की पहले दौर की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने 14,000 से अधिक मतों की बढ़त बना ली है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, वाईएस कांग्रेस के उम्मीदवार एम गुरुमूर्ति को पहले दौर की मतगणना में 28,547 वोट मिले हैं जबकि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की पी लक्ष्मी को 14,451 मत मिले हैं।

भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के रत्ना प्रभा को 2300 वोट हासिल हुए हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चिंता मोहन को 375 वोट प्राप्त हुए हैं।

तिरुपति सीट पर उपचुनाव 17 अप्रैल को हुआ था। इस सीट पर वाईएसआर कांग्रेस के सांसद बल्ली दुर्गाप्रसाद का सितंबर 2020 में निधन हो जाने की वजह से उपचुनाव कराया गया।

भाषा नोमान गोला

गोला