आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात लाख के पार

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात लाख के पार

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 02:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

अमरावती, एक अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई।

हालांकि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के फैलने की दर में कमी देखी गई है।

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 6,751 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,00,235 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार इस दौरान कोविड-19 के 7,297 मरीज ठीक हो गए।

अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 6,36,508 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार महामारी से 41 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,869 पर पहुंच गई। अभी राज्य में कोविड-19 के 57,858 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा यश माधव

माधव