पेड़ से टकराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी : चालक की मौत, चार मजदूर घायल

पेड़ से टकराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी : चालक की मौत, चार मजदूर घायल

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 05:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

बांदा (उप्र), 10 सितंबर (भाषा) जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नहरी गांव के नजदीक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है और ट्रॉली में बैठे चार मजदूर घायल हो गए।

नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सरोज ने बृहस्पतिवार को बताया कि ‘बुधवार को मोहनपुरवा (खलारी) गांव की रंज नदी से अवैध तरीके से बालू लादकर नरैनी की तरफ आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर सड़क में भैंस को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराकर पलट गई है, जिससे ट्रॉली में दबकर नंदवार गांव के रहने वाले ट्रैक्टर चालक राजेश राजपूत (25) की मौके पर ही मौत हो गयी है और ट्रॉली में बैठे चार मजदूर घायल हो गए।’

उन्होंने बताया, ‘पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।’

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से भैंस की भी मौत हो गयी।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना