भारी बारिश के कारण कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित

भारी बारिश के कारण कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित

  •  
  • Publish Date - July 22, 2021 / 06:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में कोंकण रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बृहस्पतिवार सुबह क्षेत्र में भारी बारिश और एक नदी में उफान के बाद निलंबित कर दिया गया।

‘कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) बबन घाटगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मार्ग पर व्यवधान के कारण आठ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया, उन्हें गंतव्य से पहले रोका गया है या रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बाद रत्नागिरि के चिपलून और कामठे स्टेशनों के बीच वशिष्ठ नदी पुल के पास जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया।

घाटगे ने कहा, ‘‘ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस खंड पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई हैं।’’

कोंकण रेलवे मार्ग पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार प्रभावित हुआ है। 19 जून को पणजी के पास पुरानी गोवा सुरंग में पानी रिसने के कारण एक दिन के लिए सेवाएं निलंबित की गई थीं।

कोंकण रेलवे का मुंबई के पास रोहा से मंगलुरु के पास स्थित थोकुर तक 756 किलोमीटर लंबा रेल मार्ग है।

भाषा निहारिका अमित

अमित