नागपुर: कपिलनगर क्षेत्र में एक बार में चल रहे हुक्का पार्लर पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य 29 को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उनमें से 23 युवक और छह युवतियां थे जिन्हें बाद में जाने की इजाजत दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई शनिवार देर रात को की गई।
उन्होंने बताया, ‘‘हमने 15,000 रूपये मूल्य की शराब, हुक्के, म्यूजिक सिस्टम तथा 49,000 रूपये कीमत की अन्य वस्तुएं बरामद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’’