दर्दनाक हादसे में नाबालिग सहित दो ​की मौत, मृतकों में एक रेलवे कर्मचारी

दर्दनाक हादसे में नाबालिग सहित दो ​की मौत, मृतकों में एक रेलवे कर्मचारी

  •  
  • Publish Date - December 3, 2019 / 01:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर: जिले के धरसीवां इलाके में सोमवार को हुए दो अलग-अलग दर्दनाक हादसे में नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक रेलवे कर्मचारी है। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: सांसद विजय बघेल के समर्थकों का नाम उम्मीदवारों की सूची से गायब, दबी जुबान से सामने आ रही नाराजगी

मिली जानकारी के अनुसार पहला हादसा योगेंद्र नगर नेउरडीह के पास की है, जहां डब्ल्यूआरएस कॉलोनी निवासी संतोष ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। संतोष बाइक में सवार होकर अपने गांव सिनोधा जा रहा था।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में किसानों के नए रोल मॉडल, तमिलनाडु से आए किसानों ने की सीएम की जमकर तारीफ

वहीं, दूसरे हादसे में 17 साल के बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। दरअसल बाइक सवार एक युवक बंद मांढर रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ गई और युवक उसकी चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: आज कोरबा प्रवास पर सीएम भूपेश बघेल, सीतामणी के कार्यक्रम में होंगे शामिल, दे सकते हैं बड़ी सौगात