ठाणे, चार फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई-नासिक राजमार्ग पर अज्ञात वाहनों से कुचल कर दो तेंदुओं की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुख्य वन संरक्षक नरेश जुरमुरे ने कहा कि घटना, ठाणे जिले के साहपुर क्षेत्र में राजमार्ग पर बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात को हुई।
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क पर मृत तेंदुओं को देखा और बृहस्पतिवार को वन विभाग तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने कहा कि मृत तेंदुओं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा यश पवनेश
पवनेश