मुंगेर से आठ हथियार, 359 कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर से आठ हथियार, 359 कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 23, 2020 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंगेर, 23 अक्टूबर (भाषा) बिहार के मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सीताचरण इलाके से शुक्रवार को पुलिस ने दो तस्करों के पास से आठ पिस्तौल, एक राइफल और 359 कारतूस बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार मोहम्मद रेहम और मोहम्मद गुलफाम के पास से आठ पिस्तौल, एक राइफल और 359 कारतूस बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों हथियार तस्कर मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुजावलपुर और बरदह गांव के निवासी हैं।

भाषा सं. अनवर धीरज

धीरज