अज्ञात वाहन ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, तीन लोगों की मौत

अज्ञात वाहन ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 31, 2020 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

सम्भल (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) संभल जिले के नखासा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नखासा क्षेत्र के भरताल गांव के पास सुबह करीब छह बजे एक मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार शौकीन (40), नन्हे (21) तथा बहादुर(22) की मौके पर ही मौत हो गई।

तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी