आगर मालवा। केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत शनिवार को आगर पहुंचे यहां स्थानीय विश्राम गृह में उन्होंने आगामी उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इसके बाद मंत्री ने मीडिया से चर्चा की, जिले में चवली से उज्जैन तक फोरलेन बनाये जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि फोरलेन आज नही तो कल जरूर आएगा, मैं लोकसभा सांसद था तब से प्रयासरत हूं।
ये भी पढ़ें:सोमवार से शुरू होगी 12वीं बोर्ड की ऑनलाइन क्लास, शिक्षा मंडल की वेबसाइट से होगी पढ़ाई
उन्होने कहा कि अभी भी प्रयास किया, मनोहर ऊंटवाल ने भी प्रयास किया था हम दोनों ने सामूहिक प्रयास किया था उसका परिणाम है कि टू लेन की स्वीकृति मिली है। क्षेत्र में रेल लाइन के आने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि रेल लाने का प्रयास जारी है अभी यथास्थिति है। उपचुनाव को लेकर पूछे सवाल पर गहलोत ने जवाब देते हुवे कहा कि प्रदेश में भाजपा की यथावत सरकार बनी रहेगी बहुमत हमको मिलेगा।
ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस से ईरान के लिये रवाना, अपने समकक्ष के साथ करेंगे मुलाकात
वहीं जीडीपी पर गहलोत ने कहा कि यह तो क्षणिक है तत्काल स्थिति ठीक हो जाएगी। बता दें कि थावरचंद गहलोत इसके बाद पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश परमार के बड़े भाई व संघ के पदाधिकारी रहे चंद्रहास परमार के निधन हो जाने पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने भी गए ।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में लेटर पॉलिटिक्स हॉवी, भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर लगा रहे जनता को छलने के आरोप