मथुरा (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार को पुलिस लाइंस में तैनात एक उप निरीक्षक ने अपनी रायफल के पंजीकरण के लिए कलक्ट्रेट परिसर में हंगामा किया, जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि आरोपी उप निरीक्षक ने वहां पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने आरोपी उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
भाषा सं
सिम्मी सुभाष
सुभाष