मुजफ्फरनगर, छह दिसंबर (भाषा) शामली जिले के कांधला इलाके में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पेट्रोल पंप से नकदी चुराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शामली जिले के सिम्भलका गांव में शनिवार शाम तीन लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से नकदी लूट ली थी।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने कहा कि रविवार को खंडरावली गांव के पास गोलीबारी में पुलिस ने गन्ने के खेतों में एक कार में छिपे पांच लोगों को रोककर उन्हें घेर लिया ।
मुठभेड़ के दौरान सनी, रोहित और विशाल पंवर नामक तीनो आरोपियों को गोली लगने से चोटें आईं और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दो साथी मौके से फरार हो गए और उनकी तलाश जारी है।
एसपी ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी को लूटने की बात कबूल की है।आरोपियों ने सहारनपुर जिले में पहले भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
घायल लुटेरों को अस्पताल पहुंचाया गया।
भाषा शुभांशि उमा
उमा