नगरीय निकाय चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार में जुटे सीएम शिवराज
नगरीय निकाय चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार में जुटे सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नगरीय निकाय चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार जारी है. रविवार को वे बैतूल, सिवनी, मुरैना और बालाघाट जिले के दौरे पर रहे. शिवराज ने बैतूल के आठनेर में नगर परिषद अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार सूरज राठौर और पार्षदों के लिए वोट मांगे. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और भाजपा उम्मीदवारों के जीतने पर विकास का वादा किया. वहीं सिवनी के लखनादौन नगर परिषद के लिए चुनावी जनसभा में वादों की झड़ी लगाई. यहां सीएम के साथ प्रभारी मंत्री शरद जैन भी मौजूद रहे. इसके अलावा शिवराज ने मुरैना के कैलारस नगर पालिका के उप चुनाव के लिए प्रचार किया. यहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. वहीं शिवराज ने बालाघाट के बैहर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र गुड्डा मरकाम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

Facebook



