उत्तरप्रदेश: आईएएस अधिकारी की कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौत

उत्तरप्रदेश: आईएएस अधिकारी की कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौत

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

लखनऊ, सात सितंबर (भाषा) कोविड-19 से संक्रमित आईएएस अधिकारी सुशील कुमार मौर्य का सोमवार को लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे।

पढ़ें- दिन दहाड़े भाजपा नेत्री की गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मची अफरीतफरी

एसजीपीजीआई स्थित कोविड-19 के प्रभारी प्रोफेसर आरके सिंह ने बताया कि मौर्य की सोमवार सुबह मृत्यु हो गई। उन्हें गत 24 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे।

शिक्षा विभाग के निदेशक शिशिर ने बताया कि प्रदेश के भाषा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात रहे मौर्य 1994 बैच के पीसीएस अधिकारी थे और उन्हें 2010 में आईएएस में प्रोन्नत किया गया था।

पढ़ें- कंगना रनौत के ऑफिस में पड़ा छापा, अधिकारियों ने कहा- मैडम की करतूत 

उन्होंने बताया कि मौर्य बस्ती के जिलाधिकारी और सहकारिता विभाग में विशेष सचिव के पदों पर भी रह चुके थे।