बिहार में टीकाकरण शुरू, प्रतिदिन 30,000 को लगाए जाएंगे टीके

बिहार में टीकाकरण शुरू, प्रतिदिन 30,000 को लगाए जाएंगे टीके

  •  
  • Publish Date - January 16, 2021 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

पटना, 16 जनवरी (भाषा) बिहार में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में सुपर स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल के स्टाफ के पांच सदस्यों को सबसे पहले टीके लगाए गए।

नीतीश कुमार इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस पहुंचे जहां सफाई कर्मी राम बाबू को पहला टीका लगाया गया। उनके बाद एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को टीका लगाया गया।

अन्य को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में टीके लगाए गए जिनमें लैब टेक्निशियन सोनू पंडित, जूनियर रेसिडेंट सानंत कुमार और नर्सिंग अधिकारी करमवीर सिंह राठौर शामिल हैं।

टीके लगवाने वाले पहले पांच लोगों को कुमार ने प्रशस्ति पत्र दिए।

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में टीकाकरण शुरू किया गया।

यहां पर पहला टीका 47 वर्षीय वार्ड अटेंडेंट मोहम्मद इकबाल अहमद को लगाया गया।

राज्य सरकार के मुताबिक पूरे राज्य में हर दिन कुल 30,000 लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में करीब 4.5 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा।

भाषा

मानसी माधव

माधव