दारूल उलूम देवबंद के कुलपति ने कोविड रोधी टीका लगवाया

दारूल उलूम देवबंद के कुलपति ने कोविड रोधी टीका लगवाया

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 16 मार्च (भाषा) इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम देवबंद के कुलपति अब्दुल कासिम नोमानी ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

नोमानी ने सोमवार को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई। इसके बाद कुलपति ने उक्त अपील की।

दारूल उलूम के उप कुलपित मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगवाया।

भाषा नोमान शाहिद

शाहिद