‘आत्महत्या कर लूंगी लेकिन एमवाय अस्पताल नहीं जाउंगी.. चाहे तो श्माशान घाट में छोड़ दो’, पैर में कीड़े लगे बेसहारा बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल

'आत्महत्या कर लूंगी लेकिन एमवाय अस्पताल नहीं जाउंगी.. चाहे तो श्माशान घाट में छोड़ दो', पैर में कीड़े लगे बेसहारा बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल

‘आत्महत्या कर लूंगी लेकिन एमवाय अस्पताल नहीं जाउंगी.. चाहे तो श्माशान घाट में छोड़ दो’, पैर में कीड़े लगे बेसहारा बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: February 15, 2021 4:37 pm IST

इंदौर। शहर में लगातार बुजुर्गो के साथ अमानवीयता की घटनाएं सामने आ रही है..सोमवार को एक लाचार बीमार बेसहारा बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ, जिसमे बुजुर्ग महिला के पैर में कीड़े लगे नज़र आ रहे है..वीडियो बिजासन टेकरी के पास सड़क किनारे का बताया जा रहा है..वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया है और बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है..पूरे वीडियो में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि बुजुर्ग ने एमवाय अस्पताल को कसाईखाना बताया है।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने पूर्व उप सरपंच को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मौके पर मौजूद एक महिला को भी लगी गोली

वायरल वीडियो में बुजुर्ग प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल में भर्ती कराने के नाम सुनते ही आग बबूला हो गई, बुजुर्ग वीडियो में बोल रही है कि मैं आपके पैर पड़ती हूं कि एमवाय अस्पताल नहीं जाऊंगी, यह उन्हीं की करामात है, मेरा पैर आप लोगों जैसा ही था, एक जख्म हुआ था, मुझे अकेले लेकर गए और मेरे साथ कसाईपन किया, मैं हाथ जोड़ती हूं, मुझे वहां नहीं ले जाना, मैं जहर खाकर अपने साथ कुछ भी कर लूंगी, लेकिन उन कसाइयों के यहां नहीं जाऊंगी, मैं यही कहूंगी कि चिमनबाग में शमशान घाट पर मुझे छोड़ दो।

 ⁠

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इस सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 15 हजार…

वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने बुजुर्ग को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया है..कलेक्टर ने बुजुर्ग का नाम पुष्पाबाई बताया है, उसने ओल्ड जीडीजी से डबल एमए किया है..दो महीने पहले ही उनकी मां का निधन हुआ है, फ़िलहाल में वो बड़ी गणपति में एक फ्लैट में रह रही थी, लेकिन उनके रिश्तेदारों में फ्लैट पर कब्जा कर लिया है.. मज़बूरी में मंदिर में बाहर लाचार अवस्था में बेसुध है..कलेक्टर मनीष सिंह ने एमवाय अस्पताल में बुजुर्ग का रिकॉर्ड निकालने के साथ ही इलाज में लापरवाही पाए जाने पर कारवाई करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अवैध रेत उत्खनन का मामला, ग्राम सभा में लीज समाप्त करन…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com