रायपुर। जिन थर्डजेंडर्स वालों से कभी-कभी आप घबराते रहे हैं, ट्रेन में सफर के दौरान उन्हें देखते ही कोने में चले जाते थे, वैसे ही थर्डजेंडर्स अब आपको सुरक्षा प्रदान करेंगे, वह भी बकायदा वर्दी में। उनके लिए पुलिस में भर्ती के लिए नियमों में संशोधन कर मौका दिया जा रहा है। आज माना में भर्ती प्रक्रिया के दौरान 42 आवेदकों में से 11 पहुंचे।
दरअसल माना चौथी बटालियन में आरक्षक की भर्ती चल रही है, जिसमें महिलाओं और थर्डजेंडर को मौका दिया गया है। पिछले 7 दिनों से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्ती प्रक्रिया का 7वां दिन आज थर्डजेंडर्स के लिए रखा गया था। कुल 42 ट्रांस जेंडर्स ने आवेदन किया था, जिसमें से आज 11 लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
इन 11 लोगों में से 10 का फिजिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंटेशन क्लियर हो गया है। अब अगले चरण में रिटन एग्जाम के लिए इन्हें अपीयर होना पड़ेगा। इस भर्ती प्रक्रिया को देख रहे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जो उत्साह ट्रांसजेंडर्स में दिखा, वह काबिले तारीफ है। इससे साबित होता है कि इनमें भी राज्य की सेवा करने की ललक है और आगे बढ़ने की ललक है।
यह भी पढ़ें :राहुल ने किया मोदी पर वार, कहा- ‘कर्नाटक में दागी भाजपा उम्मीदवारों पर कब बोलेंगे’
वहीं पहली बार सरकारी नौकरी में अपने भर्ती को लेकर थर्डजेंडर्स भी काफी उत्साहित हैं। फिजिकल फिटनेस क्लियर करने वाले 10 अभ्यर्थियों में से का मानना है कि इस प्रयास से उनकी सोसाइटी को एक नया रूप मिलेगा और लोग उन्हें सम्मान की नजर से देखेंगे। साथ ही मौका नहीं मिल पाने की वजह से उनके जो साथी गलत दिशा में जा रहे थे उन्हें भी एक प्रेरणा मिलेगी और वह भी अपने भविष्य को सही दिशा में ले जा सकेंगे।
वेब डेस्क IBC24