दफ्तर में ठुमके लगाने वाले महिला एवं बाल विकास के 5 कर्मचारी निपटे
दफ्तर में ठुमके लगाने वाले महिला एवं बाल विकास के 5 कर्मचारी निपटे
देवास। महिला एंव बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को जन्मदिन का जश्न मनाना भारी पड़ गया। दरअसल, विभाग के कर्मचारियों ने दफ्तर में जन्मदिन पार्टी मनाई, साथ ही महिला और पुरूष कर्मचारियों ने फिल्मी गाने पर जमकर ठुमके भी लगाए। उनकी पार्टी और नाच गाने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के बड़े अफसर हरकत में आए। जिसके बाद पांच पर कार्रवाई की गई है।
देवास के महिला एवं बाल विकास के दफ्तर का यह नजारा देखकर शायद आपको लग सकता है कि यह कोई घरेलू कार्यक्रम है, जिसमें महिला-पुरूष फिल्मी गाने पर खूब ठुमके लगा रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, ये सभी सरकारी कर्मचारी हैं और यहां जन्मदिन की पार्टी चल रही है। इस जश्न का वीडियो वायरल होकर विभाग के बड़े अफसरों तक पहुंचा तो उन्होंने 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और तीन की सेवा समाप्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो की खबर सबसे पहले आईबीसी 24 ने दिखाई थी।
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में एटीएम खाली, नोटबंदी जैसे हालात
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



