मोदी पहुंचे रायपुर, रमन ने की अगुवानी

मोदी पहुंचे रायपुर, रमन ने की अगुवानी

  •  
  • Publish Date - June 14, 2018 / 05:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच चुके हैं। स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित मंत्रीमंडल के सदस्य, सांसद रमेश बैस, नंदकुमार साय ने उनका स्वागत किया। वे इस दौरान नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पीएम मोदी गुरूवार को भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्र सरकार की उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे। उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र मेंशामिल हो जाएगा। 

इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। श्री मोदी मंच पर छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत प्रतीक स्वरूप पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप करेंगे।

स्वामी विवेकानंद विमानतल (माना) से नया रायपुर में बिजलीपानीस्वच्छतायातायात प्रबंधनएकीकृत भवन प्रबंधनसिटी कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट अधोसंरचना (डाटा सेंटर) और सम्पूर्ण नया रायपुर शहर की निगरानी के लिए एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी उनके साथ रहेंगे।