भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन में ऋचा जोगी की हुंकार, कहा- स्थानीय विधायक बेचते हैं शराब

भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन में ऋचा जोगी की हुंकार, कहा- स्थानीय विधायक बेचते हैं शराब

  •  
  • Publish Date - June 21, 2018 / 03:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

दुर्ग। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में बुधवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मलेन में ऋचा जोगी ने पाटन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- रफ्तार का कहर, दो हादसे 14 मौतें

ये भी पढ़ें- विधायक और समर्थकों को पहले दौड़ा-दौड़ा कर पीटा फिर किया अपराध दर्ज, दंडाधिकारी जांच के आदेश

ऋचा जोगी ने यहां तक कहा, कि यहां के स्थानीय विधायक शराब बेचते हैं। लिहाज़ा इन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए और चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी ने डाली बेटी के साथ न्यूड फोटो

जोगी परिवार की बहू ऋचा जोगी के साथ ही पाटन के ज़िला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर ने भी भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया। राकेश ठाकुर ने भी कहा, कि यहां विधायक के संरक्षण में अवैध शराब बिकती रही है।

उल्लेखनीय है कि पाटन भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है। अजीत जोगी और बघेल के बीच तनातनी जगजाहिर है। यही वजह है कि जोगी पाटन में जाकर बघेल को लगातार चुनौती देते रहते हैं। मरवाही विधायक अमित जोगी के निशाने पर बघेल रहते हैं। फिलहाल जोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऐसे में उनकी बहू ने पाटन में जाकर भूपेश के खिलाफ हुंकार भरी है। जाहिर विधानसभा चुनाव में जोगी परिवार पाटन से बघेल के खिलाफ ताल ठोंकने की पूरी तैयारी में है।  जिससे वहां चुनावी मुकाबला रोचक हो सकता है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24