मप्र चुनाव से पहले वर्ल्ड कप फुटबाल का बुखार, वायरल वीडियो में कांग्रेस कर रही है गोल

मप्र चुनाव से पहले वर्ल्ड कप फुटबाल का बुखार, वायरल वीडियो में कांग्रेस कर रही है गोल

  •  
  • Publish Date - July 6, 2018 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल। रुस में चल रहे फुटबॉल विश्व कप का जादू अब मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर छाने लगा है। सोशल मीडिया पर बेरोजगारी, व्यापमं, कुपोषण, भुखमरी को मध्यप्रदेश के गोलपोस्ट में जाने से रोकते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडिओ में रोजगार, महिला सुरक्षा, किसान कर्जमाफी का उल्लेख है। वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह और जीतू पटवारी खुशहाली को मध्यप्रदेश के गोलपोस्ट में डालते हुए नजर आते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस और भाजपा के ऐसे ही चुनावी वीडियो वायरल हो चुके हैं। एक वीडियो अंगद के बाद अब आल इज़ वेल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अंगद और कमलनाथ को रावण दिखाए जाने पर विवाद भी हुआ था।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव, विपक्ष ने छोड़ा तीर तो प्रेमप्रकाश ने दिया ये जवाब

इसके बाद एक और वायरल वीडियो में कांग्रेस पार्टी की चेहरा उजागर न करने की नीति और उसके दिग्गज नेताओं की जमकर खिल्ली उड़ाई गई थी। हालांकि कांग्रेस ने अंगद वाले वीडियो को धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला मानते हुए सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी।

वेब डेस्कIBC24