अटल की अस्थियां राजिम संगम में की गई विसर्जित, मंत्री रहे मौजूद

अटल की अस्थियां राजिम संगम में की गई विसर्जित, मंत्री रहे मौजूद

  •  
  • Publish Date - August 23, 2018 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

राजिम। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियों को महानदी संगम राजिम में विसर्जित किया गया। राज्य के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने गुरुवार को अस्थि विसर्जन किया। हालांकि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नहीं पहुंच सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजिम क्षेत्र के कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे। महानदी के जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से एसडीआरएफ की टीम भी तैनात थी।

बता दें कि अटलजी की अस्थियों को छत्तीसगढ़ की नदियों में विसर्जन के लिए बुधवार को नई दिल्ली से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक रायपुर पहुंचे थे। इसके बाद आज अस्थि कलश यात्रा निकाली गई और राजिम स्थित महानदी संगम में विसर्जन किया गया। इसी तरह दुर्ग में भी शिवनाथ नदी में अस्थि विसर्जन किया गया।

 

वेब डेस्क, IBC24