टॉवर से गिरी आशा कार्यकर्ता गंभीर हालत में ही अस्पताल से डिस्चार्ज, जमीन पर पड़ी हो रही है बेहोश
टॉवर से गिरी आशा कार्यकर्ता गंभीर हालत में ही अस्पताल से डिस्चार्ज, जमीन पर पड़ी हो रही है बेहोश
भोपाल। शहर का हमीदिया अस्पताल और जिला प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। पॉलिटेक्निक चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान टॉवर से गिरी आशा कार्यकर्ता ममता राजावत को अस्पताल ने पूरा इलाज किए बगैर ही डिस्चार्ज कर दिया। उन्हें अस्पताल के बाहर ठेले पर बिठाकर लाया गया और गंभीर हालत में अस्पताल के बाहर ही छोड़ दिया।
दर्द से तड़पती महिला की हालात इतनी खराब है कि वो अस्पताल के बाहर जमीन पर ही पड़ी हुई है और बार–बार बेहोश हो रही है। आशा कार्यकर्ता ममता राजावत ने IBC24 से बातचीत में बताया कि उन्हें अभी काफी तकलीफ हैं। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने आज जबरन डिस्चार्ज कर दिया। और तो और डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कार्ड भी नहीं दिया।
यह भी पढ़ें : राजनीतिक दलों को 20 बिंदुओं का पालन करने के निर्देश,बैठक में न बुलाए जाने पर सपा ने जताई नाराजगी
महिला के मुताबिक डिस्चार्ज कार्ड मांगने पर हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उसका डिस्चार्ज कार्ड पुलिस अपने साथ ले गई है। घायल आशा कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के रैवेए से काफी निराश है। उनका कहना है कि अपना हक मांगने के लिए प्रदर्शन किया, प्रदेश के मुखिया ने बहन तो बनाया लेकिन अब इस बहन की गत पर सीएम को भी तरस नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें : टोल विवाद,प्रभात झा ने किया नंद कुमार सिंह का बचाव,कहा-टोलकर्मियों को अपने व्यवहार पर सोचना चाहिए
आशा कार्यकर्ता के मुताबिक वो काफी गरीब और लाचार है। इसलिए उसे पूरी तरह से ठीक होने तक इलाज दिया जाए, जिससे वो अपने घर जा पाए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



