वाटर कूलर में करंट से एक बच्ची की मौत, दो बच्चे गंभीर

वाटर कूलर में करंट से एक बच्ची की मौत, दो बच्चे गंभीर

  •  
  • Publish Date - May 21, 2019 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

कुरुद। धमतरी जिले के कुरुद इलाके मे करंट लगने से एक बच्ची की मौत और दो बच्चो के घायल होने का मामला सामने आया है। दरअसल करीबी गांव गाडाडीह निवासी तीन साल की ओजेश्वरी अपने परिजन के साथ कुरुद आई थी। इस बीच प्यास लगने पर बच्ची पास लगे वाटर कूलर पर पानी पीने चली गई। लेकिन वाटर कूलर मे पहले से करंट था। जैसे ही बच्ची ने कूलर की टोटी को हाथ लगाया उसे बिजली का तेज झटका लगा और वो कूलर से चिपक गई। इस दौरान पास खडे दो बच्चे उसे बचाने की कोशिश करने लगे जिसके चलते वो भी करंट की चपेट मे आ गए।

ये भी पढ़े –राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रियंका-राहुल हुए भावुक, पिता को इन शब्दों से दी श्रद्धांजलि

हादसे को देख आस पास इलाके मे खलबली मच गई। तीनो बच्चो को फौरन कुरूद के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन डाॅक्टरो ने बच्ची की गम्भीर स्थिति को देखते धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा डॉक्टर ने ओजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया वही दो बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस पंचनामा कार्रवाही के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दी है।