ललितपुर (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) । ललितपुर जिले में एक युवक की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि ‘मंगलवार सुबह जाखलौन नहर की पुलिया के पास बुढ़वार गांव के मनोज निगम (38) का खून से लथपथ शव पाया गया था। शव पर चाकुओं के गोदे जाने के निशान पाए गए थे।’’
ये भी पढ़ें- शानदार मौका, LIC के इस पॉलिसी में एक किस्त देकर पा सकते हैं 11 हजार…
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद मृतक की पत्नी दीपमाला (32) और उसके (दीपमाला के) प्रेमी जयराम सेन (20) को हत्या और साजिश रचने के अपराध में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दीपमाला और सेन एक ही बेकरी में काम करते थे।
एएसपी ने कहा, ‘‘बेकरी में साथ काम करने के दौरान दीपमाला और जयराम सेन के बीच कथित प्रेम संबंध बन गए थे, जिसकी भनक मनोज को लग गयी थी और इसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी होता था।’’
उन्होंने कहा, ‘घटना की रात सेन मोटरसाइकिल से मनोज के घर गया था और उसे अपने साथ ले गया था। इसी दौरान जयराम ने जाखलौन नहर की पुलिया के पास मनोज की चाकुओं से गोदकर कथित रूप से हत्या कर दी और शव वहीं फेंककर फरार हो गया। मनोज की हत्या के बाद उसकी पत्नी दीपमाला अपने मायके चली गयी थी।’
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले चंबल के डकैत और गुंडे बंगाल में घुस आए हैं, ममता का क…
सिंह ने कहा कि मनोज के भांजे शुभम ने ललितपुर कोतवाली में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। गिरफ्तार जयराम के खिलाफ मनोज की हत्या करने और दीपमाला के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।