मंत्री के बेबाक बोल, कहा माफियाओं को पकड़े प्रशासन..अगर हम भी माफिया निकलें तो हमें भी पकड़ें

मंत्री के बेबाक बोल, कहा माफियाओं को पकड़े प्रशासन..अगर हम भी माफिया निकलें तो हमें भी पकड़ें

  •  
  • Publish Date - December 13, 2019 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

ग्वालियर। मंत्री इमरती देवी ने भू-माफियाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है।  सूबे के मुखिया कमलनाथ के ऑपरेशन लैंड माफिया को लेकर कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने बड़ा बयान दिया है उन्होने कहा कि डबरा में अभियान चलाकर यहां के भूमाफियाओं को पकड़ें। खनन माफिया को पकड़ें, रेत माफियाओं को पकड़ें, क्रेशर माफियाओं को पकड़ें, अगर हम भी माफिया निकले तो प्रशासन हमें भी पकड़े। इसके साथ ही उन्होने कहा कि हम किसी भी माफिया की सिफारिश नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें —  नागरिकता बिल को लेकर हिंसक प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन में लगाई आग, विधायक के घर तोड़फोड़

इमरती का कहना है 15 सालों से उनके क्षेत्र में कई माफिया पैदा हो गए हैं, जो अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं। जिससे सरकार को राजस्व की हानि तो हो ही रही है। इसके साथ ही कई लोग परेशान भी हो रहे हैं। इमरती देवी ग्वालियर में गृहमंत्री बाला बच्चन से मिलने के लिए आई हुई थी। जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया है।

यह भी पढ़ें — सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हाईकोर्ट से झटका, निर्वाचन की चुनौती को खारिज करने वाली याचिका हुई खारिज

खनन माफियाओं को लेकर आज हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ ने भी कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। भिंड जिले की सिंध नदी में अवैध रेत उत्खनन के मामले मामले में हाईकोर्ट ने काफी नाराजगी जाहिर की है, इसके साथ ही कोर्ट ने भिंड सीजेएम को जांच के आदेश दिए हैं। एक याचिका में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है, जिसके बाद भिंड सीजेएम सिंध नदी के रेत घाटों की मॉनिटरिंग करेंगे और हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे। इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रशासन से पूछा है कि क्या सेटेलाइट से उत्खनन की मॉनिटरिंग हो सकती है? कोर्ट ये यह भी कहा है कि रेत की रेट तय की जाए, ट्रॉली और डंपर की रेट तय की जाए। इस मामले की याचिका में अब अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें — झारखंड में राहुल गांधी बोले- उत्तरप्रदेश में पीएम मोदी के MLA ने किया महिला का रेप, देखें वीडियो