ट्रक और मोटरसाइिकल की टक्कर में महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत

ट्रक और मोटरसाइिकल की टक्कर में महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 09:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

बिजनौर, चार दिसंबर (भाषा)उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गयी जबकि उसका पति हादसे में घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह धामपुर ओवरब्रिज के निकट बाइक के पीछे आ रहे ट्रक की टक्कर में उस पर बैठी नहटौर निवासी प्रीति उर्फ भूरी(28) और उसका दो साल का बेटा नवल ट्रक के नीचे आकर कुचल गये जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी ।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहा संजीव सैनी हादसे में घायल हो गया है । संजीव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बीच भीड़ ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया ।

भाषा सं रंजन

रंजन