महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

जालौन (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कदौरा थाना क्षेत्र के नाका गांव में बुधवार को एक महिला ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

कदौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के नाका गांव में कमलेश कुमार की पत्नी कुंती देवी (34) ने कमरे में पंखे की हुक के सहारे कथित रूप से फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि परिजन उसे फंदे से उतार कर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पंचनामा भरने के बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

एसएचओ ने बताया कि महिला के परिजन आत्महत्या के कोई खास कारण नहीं बता पाए हैं । उन्होंने बताया कि मायके पक्ष को घटना की सूचना दे दी गयी है तथा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन