स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग और आयुर्वेद का सहयोग लिया जाएगा:चौहान

स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग और आयुर्वेद का सहयोग लिया जाएगा:चौहान

  •  
  • Publish Date - April 20, 2021 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपाल, 20 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के विरूद्ध रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और प्रभावित व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग और आयुर्वेद का सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में श्री श्री रविशंकर ने राज्य सरकार को सहयोग का आश्वासन दिया है।

चौहान ने बताया कि मरीजों की मनोस्थिति को कमजोर तथा नकारात्मक होने से बचाने और उनका मनोबल बनाए रखने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा।

चौहान ने कहा कि घर पर पृथक-वास तथा कोविड देखभाल केन्द्रों में रह रहे व्यक्तियों को वीडियो कॉल, फोन कॉल के माध्यम से योग, प्राणायाम, आसन तथा आहार के संबंध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। जन अभियान परिषद इस गतिविधि में आवश्यक समन्वय और सहयोग करेगा। भाषा रावत शोभना

शोभना