(Adani Green Share, Image Credit: ANI News)
Adani Green Share: 12 जुलाई को अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने प्रमोटर ग्रुप की इकाई आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड को शेयर वारंट के जरिए 1.08 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी ने इस डील से 1,208.59 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह शेयर 10 रुपये के अंकित मूल्य और 1,470.75 रुपये के प्रीमियम पर दिए गए हैं।
यह आवंटन 25 जनवरी 2024 को जारी किए गए शेयर वारंट की शर्तों के अनुरूप किया गया है। अब भी आर्डोर इन्वेस्टमेंट के पास 1.15 करोड़ से अधिक वारंट शेष हैं, जिन्हें 24 जुलाई 2025 तक कभी भी शेयरों में बदला जा सकता है। नए शेयर डिविडेंड और वोटिंग जैसे सभी अधिकारों के साथ मिलेंगे।
कंपनी के तिमाही नतीजे भी बेहद मजबूत रहे हैं। अडानी ग्रीन का नेट प्रॉफिट मार्च 2025 को खत्म तिमाही में 53% बढ़कर 230 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही राजस्व 20.8% बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये और EBITDA में 30% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है। ये आंकड़े कंपनी की मजबूती को दर्शाते हैं।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी ग्रीन के शेयर को लेकर बुलिश रुख अपनाया है। उन्होंने इस स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,300 रुपये तय किया है। यानी मौजूदा भाव 994.50 रुपये से करीब 30% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद जताई है।
11 जुलाई को यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 994.50 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन अब कंपनी के ऐलान और ब्रोकरेज की पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते सोमवार को इस शेयर पर बाजार की नजरें टिकी रहेंगी। निवेशकों को उम्मीद है कि अब यह शेयर जबरदस्त तेजी पकड़ सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।