AJC Jewel IPO: आज से खुल रहा है धमाकेदार सस्ता IPO, सिर्फ इतने दिन तक है खरीदने का मौका…

AJC Jewel IPO: आज से खुल रहा है धमाकेदार सस्ता IPO, सिर्फ इतने दिन तक है खरीदने का मौका...

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 10:26 AM IST

(AJC Jewel IPO, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • IPO ओपन: 23-25 जून
  • साइज: 15.39 करोड़ रुपये (फ्रेश इश्यू)
  • GMP: 9 रुपये का प्रीमियम

AJC Jewel IPO: आज यानी 23 जून से AJC Jewel Limited का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस SME IPO की कुल साइज 15.39 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू यानी नए शेयरों पर आधारित है। इस ऑफर के जरिए कंपनी कुल 16.20 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी। निवेशक इस ऑफर में 23 जून से 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। मिनिमम निवेश के लिए एक लॉट में 1200 शेयर शामिल हैं, यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 1,08,000 रुपये निवेश करना होगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लॉट तक अप्लाई कर सकता है।

शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

शेयरों का अलॉटमेंट 27 जून 2025 को किया जाएगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 1 जुलाई 2025 को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद है।

निवेशकों से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स

दरअसल, कंपनी ने 20 जून को एंकर निवेशकों के लिए IPO ओपन किया था, जिसमें उसे 4.30 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त हुई। एंकर निवेशकों को आवंटित किए गए 50% शेयरों पर 27 जुलाई तक लॉक-इन रहेगा, जबकि बचे हुए 30% शेयरों का लॉक-इन पीरियड 90 दिनों का रखा गया है।

कंपनी का बिजनेस मॉडल

AJC Jewel एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी निर्माता कंपनी है, जो ब्रेसलेट्स, रिंग्स, बैंगल्स और नेकलेस जैसे गोल्ड व जेम स्टोन ज्वेलरी प्रोडक्ट्स तैयार करती है। यह अपने प्रोडक्ट्स को डीलर्स, शोरूम, कॉरपोरेट ग्राहकों और छोटे दुकानदारों के माध्यम से बेचती है।

ग्रे मार्केट में अच्छी प्रतिक्रिया

ग्रे मार्केट से AJC Jewel के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिलहाल यह शेयर 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो कि अभी तक का सबसे हाई ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) माना जा रहा है। हालांकि, 17 जून से अब तक इसके GMP में कोई बदलाव नहीं आया था।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

AJC Jewel IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या है?

प्राइस बैंड 90 रुपये से 95 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

इस IPO में न्यूनतम निवेश कितना करना होगा?

रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,08,000 रुपये (1200 शेयर × 90 रुपये) निवेश करना होगा।

AJC Jewel कंपनी क्या करती है?

यह एक ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो ब्रेसलेट्स, बैंगल्स, रिंग्स और नेकलेस आदि बनाती है।

AJC Jewel IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कितना है?

यह IPO ग्रे मार्केट में 9 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।