Reliance Share Price: अनिल अंबानी को ED का समन, लिस्टेड कंपनियों के शेयर 5% तक टूटे, निवेशकों में हड़कंप

अनिल अंबानी की कंपनियों के लिए आज नकारात्मक दिन रहा। प्रवर्तन निदेशालय ने 14 नवंबर को अनिल अंबानी से पूछताछ के लिए समन भेजा। इस खबर से निवेशकों का मनोबल गिरा और ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई।

Reliance Share Price: अनिल अंबानी को ED का समन, लिस्टेड कंपनियों के शेयर 5% तक टूटे, निवेशकों में हड़कंप

(Reliance Share Price, Image Credit: ANI News)

Modified Date: November 7, 2025 / 01:10 pm IST
Published Date: November 7, 2025 12:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ED ने अनिल अंबानी को 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया।
  • ग्रुप कंपनियों के शेयरों में 1.61% से 5% तक गिरावट।
  • रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर।

Reliance Share Price: अनिल अंबानी की कंपनियों के लिए आज का दिन निवेशकों के लिए नकारात्मक रहा। सीरियड फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने अनिल अंबानी के खिलाफ नई जांच शुरू की है। गुरुवार को खबर आई कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को 14 नवंबर 2025 को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस खबर के बाद निवेशकों का मनोबल कमजोर हुआ और ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली।

शेयरों का हाल

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 175.89 रुपये के 52 सप्ताह के लो लेवल पर पहुंच गए। बीएसई में रिलायंस पावर के शेयरों का भाव 2.61 प्रतिशत की गिरावट के बाद 40.00 रुपये के लेवल पर आ गए। बता दें, रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों का भाव 1.61 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1.22 रुपये के लेवल पर आ गए।

 ⁠

ईडी का बड़ा कदम

अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने 7500 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कर दी हैं। इसमें उनके घर, ऑफिस और नवी मुंबई में 132 एकड़ जमीन शामिल है।

मामले का विवरण

रिपोर्ट्स के अनुसार 2010 से 2012 के दौरान रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियों ने भारतीय बैंकों से बड़े पैमाने पर लोन लिया। इन पैसों का इस्तेमाल लोन चुकाने, जुड़े पक्षों को ट्रांसफर करने और म्यूचुअल फंड्स में निवेश व निकासी के लिए किया गया। ED का आरोप है कि 13600 करोड़ रुपये का लेयर्ड ट्रांजैक्शन हुआ है। इसके चलते पांच बैंकों ने रिलायंस कम्युनिकेशन के लोन अकाउंट्स को फ्रॉड और संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया।

रिलायंस ग्रुप का बयान

रिलायंस ग्रुप की फाइनेंस कंपनियों रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस को 100 बिलियन डॉलर का पब्लिक फंड मिला है, जिसमें यस बैंक का लोन भी शामिल है। 4 नवंबर को जारी बयान में ग्रुप ने कहा कि ED का एक्शन उनके ऑपरेशंस, प्रदर्शन या भविष्य की योजनाओं पर असर नहीं डालेगा।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर जानकारी (7 नवंबर, 2025)

विवरण आंकड़ा
आज का मूल्य 175.89 INR (−9.26, −5.00%)
समय 12:24 pm IST
ओपन 175.89 INR (12:00)
उच्चतम (High) 175.89 INR
न्यूनतम (Low) 175.89 INR
मार्केट कैप 7.18KCr
P/E अनुपात 1.33
डिविडेंड यील्ड
52-सप्ताह उच्च 423.40 INR
52-सप्ताह निम्न 175.89 INR
तिमाही डिविडेंड राशि

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।