Avenue Supermarts Share Price: न अपडेट काम आया, न भरोसा बना पाया! स्टॉक में 3% से ज्यादा की गिरावट, ब्रोकरेज भी हो गए हैरान!…

Avenue Supermarts Share Price: न अपडेट काम आया, न भरोसा बना पाया! स्टॉक में 3% से ज्यादा की गिरावट, ब्रोकरेज भी हो गए हैरान!...

Avenue Supermarts Share Price: न अपडेट काम आया, न भरोसा बना पाया! स्टॉक में 3% से ज्यादा की गिरावट, ब्रोकरेज भी हो गए हैरान!…

(Avenue Supermarts Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 3, 2025 / 10:36 am IST
Published Date: July 3, 2025 10:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • स्टॉक 3.38% गिरकर ₹4,243.30 पर आया
  • मॉर्गन स्टैनली और मैक्यावरी ने दी निगेटिव रेटिंग
  • CLSA ने दी Outperform रेटिंग, ₹5,549 का टारगेट

Avenue Supermarts Share Price: रिटेल सेक्टर की प्रमुख कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स जो देशभर में डी-मार्ट (D-Mart) स्टोर्स का संचालन करती है, उन्होंने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY26) का बिजनेस अपडेट जारी किया। कंपनी की स्टैंडअलोन आय सालाना आधार पर 16.2% की बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये पहुंच गई। वहीं, 30 जून 2025 तक इसके कुल स्टोर्स की संख्या 424 हो गई है। केवल Q1 में ही 9 नए स्टोर्स जोड़े गए, जबकि पिछले 12 महीनों में कंपनी ने कुल 53 स्टोर खोले।

Avenue Supermarts के शेयर में गिरावट

हालांकि, कंपनी के मजबूत विस्तार के बावजूद भी निवेशकों को इसका प्रदर्शन कुछ खास पसंद नहीं आया। गुरुवार 3 जुलाई सुबह 10:01 बजे तक कंपनी का शेयर 148.60 रुपये यानी 3.38% की गिरावट के साथ 4,243.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता हुआ नजर आया।

शेयर पर ब्रोकरेज फर्मो ने क्या कहा?

बिजनेस अपडेट पर ब्रोकरेज हाउसों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। मॉर्गन स्टैनली ने अपने रिपोर्ट में बताया कि Q1FY26 की ग्रोथ, पिछले वर्ष की तुलना में कमजोर रही है। उन्होंने इम्प्लाइड SSSG (Same Store Sales Growth) को 3-4% और मार्जिन को 7.8% रहने का अनुमान जताया है। इस आधार पर स्टॉक पर ‘Underweight’ रेटिंग के साथ 3,260 रुपये का टारगेट तय किया।

 ⁠

वहीं डी-मार्ट के शेयर पर मैक्यावरी ने ‘Underperform’ रेटिंग देते हुए 3,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना कि सेल्स ग्रोथ में पिछली तिमाही की तुलना में सुस्त है, लेकिन स्टोर विस्तार काफी तेज है। हालांकि, क्विक सर्विस रिटेलर्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा चिंता का विषय बन गया है।

लेकिन CLSA का नजरिया इसके विपरीत सकारात्मक रहा। CLSA के अनुसार, कंपनी की स्टैंडअलोन आय Q1 में अनुमान से 2% कम रही, परंतु स्टोर एक्सपेंशन ट्रेंड बेहतर है। उन्होंने स्टॉक पर ‘Outperform’ रेटिंग देके साथ 5,549 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

इस आधार पर कहा जा सकता है कि डी-मार्ट की ताजा रिपोर्ट ने बाजार की उम्मीदों को पूरी तरह संतुष्ट नहीं किया, जिसके चलते स्टॉक दबाव में आ गया है और निवेशकों को अब Q2 के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखना होगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।