(BEML Limited Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
BEML Limited Share: मिनीरत्न PSU कंपनी बीईएमएल लिमिटेड ने जनवरी से मार्च (Q4) के नतीजे जारी कर दिए हैं। सालान आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 256.80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यह डिफेंस सेक्टर की अहम कंपनी है और उसके अच्छे नतीजों ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
तिमाही नतीजों के बाद (BEML Limited) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 3639.00 रुपये के स्तर पर खुले और दिन में 4% की तेजी के साथ 3789.90 रुपये तक पहुंच गए। दिन के अंत में शेयर 3705.10 रुपये पर बंद हुए, जो कि 2% से ज्यादा की बढ़त है। इससे साफ है कि बाजार ने कंपनी के प्रदर्शन को पॉजिटिव रूप में लिया है।
मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 1652.53 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 1513.65 करोड़ रुपये था। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 89% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। मार्च 2025 तक बीईएमएल के पास 14,610 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था, जिसमें से इस साल 4233 करोड़ रुपये के ऑर्डर पूरे होने हैं।
हालांकि, बीईएमएल ने फाइनल डिविडेंड फिलहाल रोक दिया है। कंपनी ने कहा कि, बोर्ड ने इस पर फैसला लिया है। इससे पहले कंपनी ने 15 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दिया था, जिसकी रिकॉर्ड डेट 15 मई तय की गई थी।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।