(BHEL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
BHEL Share Price: गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर कमजोर तिमाही नतीजों के झटके से धड़ाम हो गए। बीएसई पर ट्रेडिंग के दौरान BHEL का शेयर 6% से अधिक गिरकर 222.59 रुपये तक फिसल गया। केवल दो दिन में ही कंपनी का शेयर करीब 10% तक गिर चुका है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को 455.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि में 211 करोड़ रुपये के घाटे से दोगुने से भी ज्यादा है। घाटे में यह उछाल की मुख्य वजह बढ़ते खर्च के कारण मान जा रहा है।
वहीं, कंपनी की कुल आय में थोड़ा सुधार हुआ है। चालू तिमाही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का राजस्व 0.4% बढ़कर 5,486.9 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले यह 5,484.9 करोड़ रुपये था। लेकिन ऑपरेटिंग स्तर पर प्रदर्शन कमजोर रहा। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 29.2% पर लगभग स्थिर रहा, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन में 670 बेसिस पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई है।
कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद भेल के ऑर्डर बुक ने थोड़ी राहत दी है। सालाना आधार पर ऑर्डर इनफ्लो 42% बढ़कर 13,400 करोड़ रुपये हो गया है। इससे कंपनी की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 2.04 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो आने वाले समय में रेवेन्यू ग्रोथ का संकेत देती है।
विदेशी ब्रोकरेज हाउसCLSA ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग कायम रखते हुए शेयर का टारगेट घटाकर 198 रुपये कर दिया है। वहीं दूसरी ओर, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट 360 रुपये से घटाकर 335 रुपये कर दिया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।