Bonus Share: बोनस की बारिश फिर शुरू, 11वीं बार मुनाफा बांटेगी ये मल्टीबैगर कंपनी

Bonus Share: बोनस की बारिश फिर शुरू, 11वीं बार मुनाफा बांटेगी ये मल्टीबैगर कंपनी

Bonus Share: बोनस की बारिश फिर शुरू, 11वीं बार मुनाफा बांटेगी ये मल्टीबैगर कंपनी

(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 29, 2025 / 03:55 pm IST
Published Date: May 29, 2025 3:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संवर्धन मदरसन 11वीं बार बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है।
  • शेयर 152 रुपये के पार पहुंचा, बीते सत्रों में दिखी मजबूती।
  • दो साल में शेयर ने 85% का रिटर्न दिया, पांच साल में 133% की छलांग।

Bonus Share: संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SMIL) अपने शेयरधारकों को एक बार फिर बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। अगर कंपनी का बोर्ड गुरुवार को प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो यह 11वीं बार बोनस शेयर जारी करने वाली कंपनी बन जाएगी। SMIL ने इससे पहले 2022 में बोनस शेयर जारी किए थे।

शेयर में हल्की तेजी

गुरुवार को कंपनी के शेयरों में मामूली तेजी देखी गई और यह 152.12 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। बीते चार कारोबारी सत्रों में से तीन में इसमें बढ़त दर्ज की गई है। जो यह बताता है कि बाजार को कंपनी से अच्छे नतीजों और बोनस की उम्मीद है।

 ⁠

कंपनी 11वीं बार देगी बोनस शेयर

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल पहले भी 1997, 2000, 2005, 2007, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018 और 2022 में बोनस शेयर दे चुकी है। अब अगर बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिलती है तो कंपनी 11वीं बार इस परंपरा को दोहराएगी। कंपनी ने अब तक हर बार 1:2 रेशियो में बोनस दिए हैं, यानी हर दो शेयर पर एक बोनस शेयर। इस बार की रिकॉर्ड डेट का अभी ऐलान नहीं किया है।

दिसंबर तिमाही का प्रदर्शन

दिसंबर 2024 की तिमाही में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल का प्रदर्शन शानदार रहा। कंपनी का राजस्व 8% बढ़कर 27,666 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुद्ध मुनाफा 62% की शानदार बढ़त के साथ 879 करोड़ रुपये रहा। वहीं, EBITDA में सालाना आधार पर 13% की वृद्धि दर्ज की गई और मार्जिन में भी 50 बेसिस प्वाइंट की तेजी देखने को मिली।

शेयर की लंबी छलांग

पिछले 2 सालों में स्टॉक में 85% का उछाल आया है, जबकि 5 साल में यह 133% से ज्यादा चढ़ चुका है। सिर्फ पिछले 1 महीने में ही 10% की तेजी देखने को मिली है, जो निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।