Bonus Share: शेयरधारकों की चांदी! कंपनी दे रही 1 के बदले 1 बोनस, रिकॉर्ड डेट हो चुकी है तय…

Bonus Share: शेयरधारकों की चांदी! कंपनी दे रही 1 के बदले 1 बोनस, रिकॉर्ड डेट हो चुकी है तय...

Bonus Share: शेयरधारकों की चांदी! कंपनी दे रही 1 के बदले 1 बोनस, रिकॉर्ड डेट हो चुकी है तय…

(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 7, 2025 / 02:59 pm IST
Published Date: June 7, 2025 2:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1:1 बोनस शेयर का ऐलान, पहली बार एक्स-बोनस ट्रेड
  • बीते एक साल में 95% रिटर्न, दो साल में 130% उछाल
  • लगातार तीसरे साल 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड

Bonus Share: पिछले एक साल में शानदार रिटर्न देने वाली हेल्थकेयर और रिसर्च सेक्टर की कंपनी विमता लैब्स लिमिटेड (Vimta labs Ltd) ने अब अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों के हित में 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का फैसला लिया है। साथ ही इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया है।

कब है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए 13 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी, जिन निवेशकों के पास 13 जून को विमता लैब्स के शेयर होंगे, वे बोनस शेयर प्राप्त करने के हकदार होंगे। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब विमता लैब्स एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है।

कंपनी डिविडेंड देने में भी आगे

विमता लैब्स निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती रही है। हाल ही में मई 2025 में कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2021 से अब तक, कंपनी हर साल 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देती आ रही है, जिससे शेयरधारकों को नियमित आय होती रही है।

 ⁠

शेयर मार्केट में दमदार प्रदर्शन

बीएसई में शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1% की गिरावट के साथ 938.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, बीते 1 साल में कंपनी के शेयरों में करीब 95% की तेजी आई है, जो निवेशकों के लिए बड़ा रिटर्न साबित हुआ है। कंपनी का 52-वीक हाई 1178 रुपये और लो लेवल 466.85 रुपये है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2,100 करोड़ रुपये के आसपास है।

लॉन्ग टर्म में भी शानदार रिटर्न

अगर विमता लैब्स लिमिटेड कंपनी के रिटर्न की बात करें तो बीते 2 सालों में 130% तक का उछाल देखा गया। वहीं, 5 सालों में 1057% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस अवधि में सेंसेक्स में 139% की बढ़त दी है, जबकि विमता लैब्स ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया है

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

मार्च 2025 तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 36.70% रही, जबकि पब्लिक के पास 63.30% शेयर थे। इससे पहले दिसंबर तिमाही में प्रमोटर्स की होल्डिंग 36.76% थी, जो थोड़ा सा कम हुआ है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।