(Defense Stocks, Image Credit: IBC24 News Customize)
Defense Stocks: शुक्रवार, 12 सितंबर को डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। खासतौर पर एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयर 13% उछलकर 1737.95 रुपये पर पहुंच गया। निवेशकों का रुझान डिफेंस सेक्टर की ओर बढ़ता दिख रहा, जिससे कई शेयरों में भारी उछाल दर्ज की गई और बाजार में डिफेंस सेक्टर ने दमदार प्रदर्शन किया।
Defense Stocks: आज शुक्रवार, 12 सितंबर को शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है। इन कंपनियों के शेयरों में 13% तक की तेजी देखी गई, जिससे निवेशकों में भारी उत्साह देखा गया। इनमें एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, भारत डायनामिक्स लिमिटेड, मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड, पारस डिफेंस, एस्ट्रा माइक्रोवेब प्रॉडक्ट्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक्स आज 13 पर्सेंट तक उछल गए।
एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies) के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है। शेयर 13% से ज्यादा उछलकर 1736.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इस तेजी की बड़ी वजह कंपनी को क्लीन एनर्जी (फ्यूल सेल्स सेगमेंट) में 386 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की खबर को माना जा रहा है। इनमें से 205 करोड़ रुपये के ऑर्डर FY26 की चौथी तिमाही तक और बाकी ऑर्डर FY27 की पहली तिमाही तक पूरे किए जाएंगे।
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL), जो आकाश मिसाइल सिस्टम बनाती है, उसके शेयर 6% से ज्यादा उछलकर 1577.30 रुपये तक पहुंच गए। वहीं, मिनीरत्न कंपनी BEML लिमिटेड के शेयरों में 8% से अधिक की तेजी के साथ 4470.00 रुपये पर पहुंच गया।
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर 8% से ज्यादा बढ़कर 326.40 रुपये पर पहुंच गए और कंपनी ने इंट्रा-डे हाई के साथ 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयर में भी शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इसके शेयर आज 9% से अधिक उछलकर 2586.40 रुपये पर बंद हुए। जबकि, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर में भी आज 5% की तेजी के साथ 2939.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।